प्रेरक लघुकथा – सबसे शक्तिशाली कौन prerak laghu katha sabse shaktishali kaun . संसार की सबसे शक्तिशाली चीज क्या है … कल नेट पर एक कहानी पढी और ये जानने के चक्कर में बहुत जल्दी से पढ ली .. कि आखिर सबसे शक्तिशाली चीज है क्या … मन में आ रहा थ … बम … पर जब पढा तो पढ कर लगा कि हा भई बिल्कुल सही बात है …
प्रेरक लघुकथा – सबसे शक्तिशाली कौन
कहानी पुराने समय की है गुरुकुल में सभी छात्र मिल-जुलकर पढ़ाई करते थे, एक बार उनके गुरु ने उन्हें एक topic दिया, विषय था- इस संसार में सबसे शक्तिशाली चीज कौन सी बहुत देर तक शिष्य चर्चा में ही लगे हुए थे,
वे सभी उलझन में थे. और अब जब कोई निर्णय नहीं निकला तो वे सभी अपने guru जी के पास गये और निराश मन से उन्होंने उनके सामने अपना सिर झुका दिया..
सभी छात्रों को ऐसा देख guru बहुत ही क्रोधित हुए और कहा- अब यहाँ किसलिए आए हो, मेरा समय बर्बाद मत करो और यहाँ से चले जाओ..
गुरु जी बहुत ही शांत स्वभाव के थे, उनका ऐसा व्यवहार देखकर सभी शिष्य हैरान हो गए और वे सभी वहां से जाने के बाद अपने गुरु की बुराई करने लगे.. किसी ने कहा- “हमारे आचार्य बहुत बुरे हैं, उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए” वे हमारे गुरु बनने के लायक नहीं … कोई अपने शिष्य पर ऐसे चिल्लाता है कोई …
थोडी देर बाद आचार्य अपने शिष्यों के बीच पहुंचे और बोले- “शिष्यों! तुम सब कितने अच्छे हो गम्भीरत से मेरे दिए विषय पर चर्चा की … मुझे तुम सब पर गर्व है..”
सभी शिष्यों के चेहरे पर मुस्कराहट थी क्योंकि अपनी प्रशंसा हर किसी को प्यारी लगती है..इसके बाद गुरूजी ने सभी शिष्यों को कहा- कुछ समझ आया
वाणी से बढ़कर इस संसार में और कोई भी शक्तिशाली वस्तु नही है.. शिष्यों, आज का मेरा व्यवहार आप सबको अजीब लगा होगा, लेकिन यह मैंने जानबूझकर किया था..
जब मैं तुम पर क्रोधित हुआ तो तुम सबने मेरी आलोचना की लेकिन जब मैंने तुम्हारी प्रशंसा की तो तुम सब खुश हो गये.. वाणी से ही मित्र को शत्रु और शत्रु को भी मित्र बनाया जा सकता है।सोच समझकर अपनी वाणी का प्रयोग करना चाहिए..
वाणी के कारण ही बड़े बड़े झगड़े होते हैं और इसी वाणी के कारण ही उन झगड़ों में सुला होता है..
सभी शिष्यों को अपने आचार्य से आज एक बहुत ही अच्छी सीख मिली थी .. वाणी बहुत ही शक्तिशाली होती है इसलिए हमें हमेशा उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए..
इसलिए हम अपनी वाणी में मधुरता लायें और इस जीवन को सुखद बनाएं … कोई शक ??
प्रेरक लघुकथा – सबसे शक्तिशाली कौन