छुट्टियों के दिन – छुट्टियों का आनंद- छुट्टियां शुरु हो गई और घूमने जाने का प्रोग्राम भी … कुछ लोग तो अपने अपने डेस्टीनेशन पर पहुंच भी चुके होंगें… कुछ लोगो का बन रहा होगा
छुट्टियों के दिन – छुट्टियों का आनंद
तो मैने सोचा कि कुछ सहेलिया घूम कर आई हैं उन्हीं से पूछती हूं कि कौन सी जगह सही है … एक की फोटो देखी पहाड पर खूबसूरत सी फोटो थी मैने फोन किया और पूछा कि कहा गए थे … कैसा रहा ट्रिप ?? वो बोली कौन सा .. !!
मैने कहा हिल स्टेशन वाला …जो फोटो डाली हुई है इस पर वो हंसती हुई बोली अरे नही वो तो फोटोशॉप से किया था इस साल मेरे इनके पास समय नही है और बेटे की भी 10 क्लास की पढाई है बडा मजा आया …… ह हा हा !!
वैसे कमेंट की भरमार लग गई थी … वैसे दो दिन बाद देखना हम रेगिस्तान भी जाएगें … ओह अच्छा कह कर मैने फोन रख दिया …
छुट्टियों के दिन – छुट्टियों का आनंद
दूसरी सहेली से पूछा कि वो गोआ गए थे और क्या क्या जगह देखने वाली ताकि अगर वहा जाने का बने तू आसानी रहे … वो बोली पता नही … मैने पूछा कि कैसे पता नही इस पर वो बोली कि गोआ गए जरुर थे पर जिन एक दो जगह गए वही की फोटो डाल कर फेसबुक पर दोस्तों के जवाब ही देते रहे उसी मे ही समय निकल गया …
धूमने का तो टाईम ही नही मिला … खुद भी नही पता कि क्या क्या जगह थी वहां पर धूमने के लिए … ओह !!
एक और सहेली से पूछा क्योकि वो बहुत एक्टिव है उसकी अक्सर फोटो दिखती रहती हैं … उसने बताया कि गए जरुर थे पर अब नही जाएगें और जाएगे तो आने के बाद ही बताएगें उससे पहले फोटो भी नही डालेगें … वो किसलिए … तब उसने बताया कि पिछ्ले साल एयरपोर्ट से होटल तक लगातार फेसबुक पर बताते रहे और चोर घर पर हाथ साफ कर गए …
ओह !! इतने मे मेरी सहेली मणि भी आ गई उससे पूछा कि कहा जा रही है वो धूमने तो वो बोली कि वो तो घूम कर भी आ गई … ना पैंकिंग न कुछ और एक दम सस्ती यात्रा … तब उसने बताया कि क्लिक की यात्रा …
नेट पर बस क्लिक करो कभी उंचे पहाड तो कभी समुंद कभी अमेरिका तो कभी कश्मीर … रिश्तेदार से मिल आओ … कही भी क्लिक करो और पहुंच जाओ …
Real Life Inspirational Stories – Mountain Man Dashrath Manjhi – Monica Gupta
Real Life Inspirational Stories – Mountain Man Dashrath Manjhi इच्छा शक्ति का चमत्कार, दृढ़ संकल्प, निश्चय हो तो हम पहाड का सीना भी चीर सकते हैं दशरथ मांझी read more at monicagupta.info
वैसे कई लोगो का पैशन भी होता है धूमने का जोकि साल एक दो तीन बार जरुर घूमने जाते हैं . ऐसे लोगो बहुत अनुभव हो जाता है … ट्रेवलिंग का , रहने का खाने का जगह का
वैसे कई लोगो का passion भी होता है travelling का जोकि साल दो तीन बार जरुर घूमने जाते हैं . ऐसे लोगो बहुत अनुभव हो जाता है ट्रेवलिंग का, रहने का खाने का, जगह का…. ये knowledge share करके दूसरो को तो फायदा पंहुचा ही सकते है खुद को भी बहुत फायदा हो सकता है … यानि वो अपने इस पैशन को profit मे convert कर सकते हैं….
Leave a Reply