कल्पना कीजिए कि आप अपना आप्रेशन करवाने जा रहे हो. सब कुछ डाक्टर को भगवान मानते हुए उस पर विश्वास रखते हुए और आप्रेशन टेबल पर आपको पता चले कि यह तो फर्जी डिग्री से डाक्टर बना है तो आपकी क्या हालत होगी … आज देश के भिन्न भिन्न राज्यों से जिस तरह से घोटाले सामने आ रहे हैं वो वाकई मे गम्भीर और चिंता जनक है.
कोई वाहन नया चलाना सीखता है तो उसके वाह्न पर L लिख दिया जाता है और अगर कोई महानुभाव फर्जी डिग्री से बने तो उसके कपडे पर भी बडा सा L लिख दिया जाना चाहिए ताकि लोग सचेत हो जाए और अपने रिस्क पर ही जाए …
वैसे जनता के साथ खिलवाड करके ऐसे लोगो को कैसा महसूस होता होगा…
अपने आप को धोखा देते ऐसे लोग कैसा महसूस करते होंगें … महसूस करते भी होंगें की सारी संवेदनाए मर चुकी होंगी …
बेहद शर्मनाक कृत्य है ये …