महात्मा गांधी और उनकी हत्या का रहस्य
सात दशक पुराना गांधी हत्याकांड Gandhi assassination आज फिर चर्चा में है. गांधी हत्या, आरएसएस और हे राम ने नई बहस छेड दी है. राहुल गांधी के वकील कपिल सिब्बल ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि राहुल अपने बयान, ”आरएसएस के लोगों ने गांधी को गोली मारी” पर क़ायम हैं और रहेंगे. इस विषय पर खूब राजनीति हो रही है.
आरएसएस को गांधी की हत्या से जोड़ने वाले बयान के लिए राहुल गांधी मुकदमा लड़ेंगे
ये मामला तब उठा था जब राहुल गांधी ने 6 मार्च, 2014 को महाराष्ट्र के भिवंडी इलाक़े में एक चुनावी रैली में कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने की थी. आज गांधी हत्या, आरएसएस और हे राम सुर्खियों में है
RSS slams Rahul Gandhi for his U turn in Supreme Court – Navbharat Times
सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के बयान को लेकर RSS ने साधा निशाना राहुल गांधी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह इस बारे में अपने बयान के एक-एक शब्द पर कायम हैं कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ था। इस पर RSS ने सवाल खड़ा किया कि कांग्रेस नेता के रुख में U-टर्न क्यों आ गया और वह दो साल तक मामले में मुकदमे से क्यों बचते रहे। read more at indiatimes.com
गांधी हत्या और आरएसएस | Webdunia Hindi
राजनेताओं को यह समझना होगा कि अपने राजनीतिक नफे-नुकसान के लिए किसी व्यक्ति या संस्था पर झूठे आरोप लगाना उचित परंपरा नहीं है। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शायद यह भूल गए थे कि अब वह दौर नहीं रहा, जब नेता प्रोपोगंडा करके किसी को बदनाम Read more…
बापू – Monica Gupta
बापू और उनका हे राम गाँधी बापू को सादर नमन आज सुबह किसी ने सोशल नेट वर्किंग साईट फेसबुक पर “हे राम” लिखा हुआ था. कुछ देर बाद देखा तो उसमे दो लाईक थे. काफी देर बाद जब न्यूज फीड मे दुबारा देखा तो उसके किसी मित्र मे पूछा कि क्या हुआ!!! आज हे राम … Read more..
Leave a Reply