Hello- New Year Greetings
Call Your Friends …
आज सुबह से कभी phone तो कभी मैसेज !!!! एक फोन रखा ही था कि मेरी सहेली मणि आ गई. ऐसा लग रहा था कि उसे किसी बात पर गुस्सा आ रहा है . मेरे पूछ्ने पर उसने बताया कि एक दो दोस्तो के नए साल के फोन नही आए जबकि वो सबसे पहले और सुबह सुबह ही करते हैं. उसकी बात सुन कर मैने मुस्कुराते हुए कहा कि तो क्या हुआ हो सकता है फोन की line busy हो, net work ना मिल रहा हो, मैसेज उन्हे ना मिला हो. ऐसे गुस्सा होने से बात नही बनेगी खुद ही मिला लो फोन. उन्हे भी अच्छा लगेगा कि हर साल वो पहले करते थे इस बार मणि ने फोन किया..
हमेशा दूसरो से ही हैलो या नमस्ते की उम्मीद नही रखनी चाहिए खुद भी हैलो या नमस्ते कर देना चाहिए.
वैसे अगर आप भी किसी के फोन या मैसेज का इंतजार कर रहे है तो अभी भी समय है बेहतर यही है खुद ही नववर्ष की शुभकामनाए दे दें
Hello- New Year Greetings
Leave a Reply