Hobbies
छुट्टियो का नाम लेते ही दिल मे बस एक ही बात आती है मौज,मस्ती और शरारत !!! पर आजकल छुट्टियो की भी समझो छुट्टी हो गई है. माता पिता बच्चो को हाबी क्लास ज्वाईन करवा देते है. फिर हर रोज वह आना जाना. कुछ देर पहले दीपा मिली.वो अपने बच्चो को डांस क्लास मे लेकर जा रही थी. जबकि उसके बेटे की ना तो डांस और ना गाने मे रुचि है. उसे बिजली का समान खोल कर उसे जाचना ,देखना बहुत पसंद है. घर मे अगर कोई बिजली ठीक करने वाला आ जाता है तो वो बहुत ध्यान से देखकर समझता है.
वही नेहा बहुत दुखी है उसने बताया कि दो साल पहले उसकी बेटी ने स्केटिंग क्लास ज्वाईन की थी. पिछ्ले साल शौक बदल गया और संगीत सीखा इसलिए उसे महंगे वाला कैसियो खरीद कर दिया. पर इस साल वो कहती है कि तैराकी सीखनी है. दो साल के शौक बेकार गए.
दसवी मे पढने वाले दीपक को लग ही नही रहा कि छुट्टियां है क्योकि दिन मे तीन तीन ट्यूशन मे जाता है वो भी अलग अलग जगह. बारह साल की दिव्या कही नही जाती सरा दिन घर मे रहती है पर मम्मी से सारा दिन डांट ही खाती है क्योकि ना नाश्ता समय पर न लंच समय पर और कोई भी सहेली किसी भी समय टपक पडती है और जब वो चुपचाप बैठ कर दोस्तो को मैसेज करती है या फेसबुक खोल कर बैठती है तो भी डांट
तो हो गई ना छुट्टियो की छुट्टी !!!
Hobbies