How to Be a Good Husband and Wife – पति पत्नी का रिश्ता कैसे निभाएं – Husband Wife Relationship Tips in Hindi – Monica Gupta Videos – हम जिस समाज में रहते हैं यहां शादी को बहुत अहमियत दी जाती है… बच्चे 20 या 22 साल के हुए नही कि माता पिता के साथ साथ बस पूरे समाज को चिंता हो जाती है कि शादी कब करवा रहे हो ??
जहां पहले शादी होने की चिंता रहती है वही शादी के बाद लडाई झगडे चिंता को और बढा देते हैं… पति पत्नी के रिश्ते में जहां प्यार है वही नोक झोक और लडाई झगडा भी कम नही…
How to Be a Good Husband and Wife – पति पत्नी का रिश्ता कैसे निभाएं
इस बारे में मैंनें भी बहुत सारी वीडियोज बनाई है इसलिए इसी से रिलेटिड बहुत सारे कमेंटस मैसेज आते रहते हैं.. उसमे अपने हसबैंडस को लेकर बहुत सारी शिकायतें होती हैं..
मैं अक्सर दो ही बातें कहती हूं कि पहली बात तो ये कोई परफेक्ट नही होता… कोई न कोई कुछ न कुछ कमी हम सभी में होती है… वो कहते भी है ना …
कुछ रिश्तों में शक्कर कम थी…कुछ अंदर से हम भी कङवे थे…
और दूसरा ये कि उम्मीद ही मत रखिए.. ये उम्म्मीद कि मैंने खाना अच्छा बनाया तो प्रंशसा करेंगें.. मैं तैयार हो कर जा रही हूं तो तारीफ करेंगें… उम्मीद ही नही होगी तो खुश रहेंगें…
वैसे इसी बारे में एक वाक्या मैंनें पढा था और लगा कि ये उन सभी से शेयर करना चाहिए जोकि छोटी मोटी बातों को लेकर बहुत परेशान रहती हैं…
एक कपल था.. शादी को बहुत साल हो गए थे.. जैसे आम पत्नी पत्नी होते हैं वैसे ही थे.. कभी लडाई कभी प्यार… एक दिन पत्नी सोचती है कि पता नही मेरे पति मुझसे प्यार करते भी हैं या नही… वो मेरे बिन रह सकते हैं या नही ?? मैं अगर चली जाऊं तो कैसे रिएक्ट करेंगें…
उसे एक आईडिया आता है.. ये जानने के लिए कि उनका क्या रिएक्शन होगा… उसने एक कागज लिया और उस पे लिखा
मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती, घर छोड़ के जा रही हूं हमेशा के लिए
उस लैटर को उसने टेबल पे रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उनका रिएक्शन देखने के लिए बेड के नीचे छुप गयी
थोडी देर बाद जब पति ऑफिस से आए और उसने टेबल पे रखा पत्र पढ़ा। कुछ देर सन्नाटा सा छा गया.. उन्होनें कुछ लिखा और उसे करश करके जमीन पर फेंक दिया..
फिर वो खुशी की सिटी बजाते हुए माना भी गाने लगे और डांस भी करने लगे और इसी बीच किसी को फोन मिलाकर बात करने करने लगे.. आज मै एकदम फ्री हो गया, शायद मेरी पत्नी को समझ आ गया की वो मेरे लायक ही नहीं थी,
आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी, मै आजाद हूं तुमसे मिलने के लिए, घर के सामने वाले पार्क में आ जाओ अभी
चेंज करके वो पति बाहर निकल गए… अब पत्नी पंलग के नीचे छिपी हुई थी बाहर निकली और रोने लगी कि ये तो वाकई मुझे प्यार नही करते और वो कागज उठा लिया जिस पर उसने लिखा था कि वो जा रही है… रोते रोते जैसे ही उसने से पढा औसका रोन अहैरानी में बदल गया.. पति ने लिखा हुआ था…
पलंग के नीचे से तुम्हारे पैर दिख रहे है बावली. मैं दुकान से जलेबी और समोसे लेकर आ रहा हूं तब तक चाय तैयार रखना
बस इतनी सी ही बात होती है..
जो रिश्ते गहरे होते हैं …वो अपनेपन का शोर नहीं मचाते…
हम कई रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं बस अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके, कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है…
How to Be a Good Husband and Wife – पति पत्नी का रिश्ता कैसे निभाएं – Husband Wife Relationship Tips in Hindi – Monica Gupta Videos –
Leave a Reply