How to Make People Respect You – क्या करें की लोग आपका सम्मान करें – You are probably thinking of how to make people respect you… this video focuses on how to make people to treat you with respect – इज्जत कैसे प्राप्त करें – हम सभी चाहते हैं कि लोग हमारी रिपेक्ट करें आदर मान दें.. तो उसके लिए क्या करना होगा…
How to Make People Respect You – क्या करें की लोग आपका सम्मान करें
वैसे तो बहुत सारी बातें हैं पर मैं आपको 9 बातें बताऊंगी और हर बात के साथ उदाहरण भी दूंगी ताकि आपको क्लीयर हो जाए…
1 सबसे पहले तो हमें खुद आदर से बात करनी होगी… हम चाहते हैं कि दूसरा आदर दे तो हमें भी आदर देना होगा.. मैं आपको एक उदाहरण देती हूं एक जानकार ने अपना नया काम शुरु किया.. तीन चार लोग स्टाफ में रखे.. सभी को बहुत आदर मान देते थे.. अचानक उस काम में नुकसान हो गया.. और लगा कि कम्पनी बंद करनी पडेगी पर स्टाफ के लोगो ने दो महीने बिन सैलरी काम किया पर काम बंद नही किया और आज फिर वो कम्पनी खडी है.. ये तभी हुआ जब बॉस ने अपने स्टाफ को सम्मान दिया और वही वापिस मिला..
2 सुनिए… सुनना भी कला है.. अगर सुनने की आदत होगी तो दूसरा सारी बात अपनेपन से करेगा.. जैसा कि मैं एक उदाहरण बताती हूं.. मान लीजिए मुझसे कोई बात कर रहा है और मैं कुछ काम करे जा रही हूं न उसकी तरफ ध्यान दे रही हूं ऐसे में क्या होगा क्या आगे वो मुझसे कोई बात करेंगें ?? अगर मैं सारा काम रोक कर छोड कर उनकी बात ध्यान से सुनूगी तो उनकी नजरों में अपनापन और सम्मान और बढ जाएगा..
3 तीसरी बात है कि दूसरों की केयर करें… अपनेपन का भाव रखे.. कोई अगर मुसीबत में है दिक्कत में है तो उसकी केयर करे… मान लीजिए पडोस में कोई बीमार है उन्हें दवाई अभी चाहिए पर कोई साधन नही है.. उनके पडोसी को पता चलता है और वो बोलते है शाम को ले आऊंगा.. तो क्या उसे अच्छा लगेगा हां पर अगर वो ये बोलोगे कि आप चिंता मत कीजिए.. मैं अभी लाता हू दवाई .. तो … उन्हें खुशी भी होगी और वो आपको मान सम्मान भी देंगें कि दिक्कत के समय इसने मेरी मदद की…
4 नम्बर आता है कि बात बात पर बहाने नही बनाएं… पहले बोल दिया कि आप चिंता मत करो मैं हूं फिर बाद में टालमटोल कर दिया… बहाना बना दिया… जैसे एक जानकार को बल्ड की जरुरत थी तो उनके एक जानकार ने बोला कि कोई दिक्कत नही मैं अरेंज करवा दूगा.. बहुत लोग जानते हैं मुझे… दो तीन डोनर ले आउंगा.. पर जब जरुर पडी और फोन किया तो फोन ही नही उठाया.. बहुत दिक्कत हुई उन्हें उस समय जैसे तैसे फिर कहीं और से अरेंज किया…कुछ समय बाद उन्होने देखा कि वटस अप पर कोई चुटकुला मैसेज कर रहे.. ये भी नही हुआ कि पूछ लें… या बता दें कि फोन नही उठा पाया.. ऐसे में रिस्पेक्ट कैसे रह सकती है…
5 फिर बात आती है कि गलती मान लेनी चाहिए… अगर कोई गलती हो गई तो बजाय झूठ बोलने के गलती मान लेनी चाहिए… जैसे मान लीजिए एक लडकी हैड फोन लगाए सडक पार कर रही है और एक स्कूटी से टक्कर लग जाती है.. और वो लडकी दोष देती है स्कूटी वाले को… जबकि गलती लडकी की ही थी कि उसने हैड फोन लगाया हुआ था… सच्चाई जिसके साथ हुआ या जिस पर गलत आरोप लगाया दोनो को पता है… ऐसे गलती मान कर वो उसकी नजरो में आदर बनाए रख सकती थी.. अब उस स्कूटी वाले के मन में क्या होगा कि आज की जेनरेशन ही ऐसी है… रिस्पेक्ट खत्म.
6 खुद को बदलने के लिए तैयार रहे… समय बदल रहा है और समय के साथ हमे भी बदलना चाहिए.. कोई नई चीज हो सीखने को समझने को तैयार रहना चाहिए हम क्या करते हैं कि जो पुरानी परिपाटी चली आ रही है बस उसी में बंधे रह जाते है.. जैसा कि मान लीजिए एक महिला है जिस परिवार से है वहां घूंघट में रहते थे और साडी पहनते थे पर समय बीता नई बहू आई तो उसे लगा कि उसने बात थोपी नही जैसे उस पर थोपी गई थी.. उसने बोला कि जो आराम से पहना जाएं वही पहनो… और बहू के मन मे सास के लिए आदर मान बढ जाएगा और वो और भी ज्यादा उनका आदर करने लगी…
7 नेगेटिव नही हमेशा पॉजिटिव सोच वाले आदर पाते हैं… हर बात पर हम नेगेटिव सोच रखेंगें कि तुमसे नही हो पाएगा तो दूसरा भी पसंद नही करेगा.. जैसे मन लीजिए शादी के बाद एक महिला पढना चाहती है पर पति कहते हैं कि नही तुमसे नही हो पाएगा.. वही पति कहते हैं तुम पढाई करो.. मैं जानता हू कि तुम कुछ बन सकती हो… तो क्या होगा… महिला की नजरो में उनके प्रति रिस्पेक्ट बढ जाएगी और वो कुछ कर के भी दिखाना चाहेगीं..
8 kind heart अपने व्यावहार में शालीनता रखेंगें तो सामने से भी आदर जरुर मिलेगा.. कई बार बात बहुत छोटी छोटी होती है पर असर छोड जाती है.. कुछ दिन पहले मैं किसी आफिस में गई. मेरे आगे एक महिला जा रही थी हम एक दूसरे को नही जानते.. सामने दरवाजा है और जब वो दरवाजा खोल रही है उसने देखा और वो दरवाजा पकडे खडी रही जब तक मैं अंदर नही आ गई… उसके इतने से काम से मेरे चेहरे पर भी स्माईल आ गई और मैंने उसे थैंक्स भी कहा और मेरे मन में उसके प्रति आदर की भावना अ गई.. तो मेरे मन में एक रिस्पेक्ट आ जाएगी कि देखिए कितनी रिस्पेक्ट फुल महिला हैं… क्या होता कि अगर वो चली जाती भडाम दरवाजा करके… मैं भी आ जाती … बात खत्म थी…
9 सम्मान पाना है तो अपने चारो तरफ बॉडरी सेट कर लीजिए एक रेखा बना लीजिए… और उस पर अडिग भी रहें बार बार अपने विचार बदलने वाला किसी के लिए आदर नही बना सकता…..जैसे एक आदमी है उसने सोच लिया कि मैंने कभी शराब नही पीनी.. वही एक दूसरा भी कहता है कि मैनें नही पीनी और हर पार्टी में पीता है तो मजाक का कारण बनता है…
जो हम कहें उस पर कायम भी रहें तभी फर्क पडेगा..
How to Make People Respect You – क्या करें की लोग आपका सम्मान करें
Leave a Reply