How to Write a Story for Children – बच्चों की कहानी कैसे लिखें – कैसे लिखें कहानी – राइटर कैसे बने इन हिंदी – कहानी कैसे लिखें – writer kaise bane – बच्चों की कहानी कैसे लिखें . कहानी इन हिंदी फॉर चाइल्ड- कहानी ऑनलाइन. बहुत सारे मैसेज आते हैं कि हम भी लिखना चाहते हैं बच्चों के लिए बताईए कि कैसे लिखें … तो आज मैं कहानी कैसे लिखी जाती है बताती हूं अगर आप मेरी वीडियो देखते रहते हैं तो मैंने एक कहानी को लेकर बताया था कि कैसे बन जाती है कहानी … आज बच्चों की कहानी कैसे लिखें ये बताती हूं
How to Write a Story for Children – बच्चों की कहानी कैसे लिखें – कैसे लिखें कहानी
मैं हूं राजकुमारी … ये मैंने लिखी थी बहुत साल पहले… और इस किताब को हरियाणा साहित्य अकादमी की तरफ से बाल साहित्य सम्मान भी मिला था …
बच्चों की कहानी के लिए खुद का बालमन होना बहुत जरुरी है … बच्चे जैसा महसूस करना बहुत जरुरी है…मैंनें जब ये कहानी लिखी थी तब मैं किसी के घर गई थी और उनके बच्चे कार्टून भी देख रहे थे और खेल भी रहे थे … कार्टून चल रही थी सिंड्रेला की … और वो लडकी कार्टून देखते देखते उठी और बहुत प्यारे शूज ले आई और मुझे दिखाते हुए बोली कि ये देखो मेरे शूज .. पापा लाए हैं … प्यारे हैं ना … इसी बीच में उसके छोटे छोटे दोस्त भी आ गए और वो खेलने लगे …
उन सब बच्चों में लडकी सबसे बडी थी तो वो सब को हिदायत दे रही थी और बच्चों को डांट भी रही थी …अपने दोस्तों को भी उसने शूज दिखाए जब एक बच्चे ने कहा पहन कर तो दिखाओ तो उसके पांव में फंसे ही नही … इतने में एक और कार्टून शुरु हो गई थी … जिसमे एक लडकी के लम्बे बाल होते हैं और एक राजकुमार उसके बाल पकड कर ऊपर आता है …
बस अब मुझे आईडिया मिल गया था और मोटा मोटा मैंनें नोट कर लिया और घर भागी … असल में, एक भी एक पहचान होती है लेखकों की जब आईडिया आता है और लिख नही लेते आधीर से हो जाते हैं …
अब मेरी कहानी बनी … मैं हूं राजकुमारी मणि … 6 लडकी होती हैं बहुत प्यारी और गोल मटोल … एक शाम उसके घर पापा के दोस्त के बच्चे आते हैं तो वो क्योकि सभी बच्चों में सबसे बडी होती है तो धाक जमानी शुरु कर देती है कि मैं हूं राजकुमारी …
अब बच्चे पूछ्ते हैं कैसे … वो बताती है क्योकि उसके पास सिंड्रेला जैसे शूज है … वो भाग कर शूज लाती है पर पहन नही पाती … फिर वो बोलती है कि तुमने कहा नी सुनी है जिसमे एक लडकी के इतने लम्बे बाल होते हैं कि एक राजकुमार उसके बाल पकड कर ऊपर आता है उससे मिलने महल में …
मैं भी राजकुमारी हूं … तुम मेरी चोटी पकडो और जैसे ही वो उसकी चोटी पकडते हैं वो दर्द से चिल्ला उठती है … और बच्चे डर कर उसके बाल छोड देते हैं … और हंसने लगते हैं कि तू राजकुमारी नही है … नही है …
इतने में मणि का डोगी आ जाता है अंदर और वो बताती है कि फ्राग प्रिंस की कहा नी तो जरुर सुनी होगी कि जब एक किस करने से मेंढक राजकुमार बन जाता है … और बच्चों पर अपनी धाक जमाने के लिए वो अपने dog को जोर से खींचती है और dog को पता नही क्या होता है वो उसे काट लेता है …
और फिर उसके पापा फटाफट से डाक्टर के पास ले जाते हैं और डाक्टर सूई लगाकर उसेका इलाज करता है जब उसकी आंख खुलती है तो उसके पापा डाक्टर को कह रहे होते हैं ये तो मेरी राजकुमारी है राजकुमारी … तब मणि स्माईल देती है और बोलती है कि और नही तो क्या .. मैं हूं अपने पापा की राजकुमारी मणि…
अब बच्चों की कहानी भी हो गई , परियों की भी बात हो गई … पुरानी कहानियों के बारे में भी बता दिया… तो ऐसे बन जाती हैं कहानी … कोशिश कीजिए चारो तरफ ध्यान से गौर से देखिए … बिखरी हुई हैं कहानियां …
How to Write a Story for Children – बच्चों की कहानी कैसे लिखें – कैसे लिखें कहानी – राइटर कैसे बने इन हिंदी – कहानी कैसे लिखें – writer kaise bane – बच्चों की कहानी कैसे लिखें . राइटर कैसे बने, राइटर कैसे बने इन हिंदी.
Reni says
Mam mujhe bhi kahani likhana hai but problem ye hai ki likhkar post kaha karu .
Please mam help me