Indian Women
Indian Women का नाम जहन में आते ही हमारे समक्ष ऐसी महिला की छवि उभर कर आती है जिसने पहनी हो border वाली साड़ी, माथे पर हो बड़ी सी बिन्दी और हाथों में हो रंगबिरंगी चूडि़यों की खनखनाहट। दया, ममता, करूणा से सरोबार ऐसी Indian Women को देख कर मन अनायास ही नतमस्तक हो जाता है।
सच, Indian Women की तो बात ही खास है। श्रंृगार ही उसका गहना है। मीठी, मोहक मुस्कुराहट लिए वो अपने घर परिवार में, बड़े-बुजुर्गों में, नाते रिश्तेदारों में पूरी तरह रम जाती है। इंडियन वामेन जानती है कि जो श्रंृगार की सामग्री जैसे नथ, टीका, पायल जिसे वो धारण कर रही है उसे सिर्फ शरीर से ही नहीं बलिक दिल में भी धारण कर चुकी है क्योंकि उसके लिए दिखावे की सुन्दरता नहीं बलिक असली सुन्दरता दिल के अन्दर छिपी हुर्इ है तभी तो वो जानती है उन आभूषणों की महिमा जिन्हें वो धारण करती है। जैसे :-
कड़े यानि कड़े जो वो सिर्फ सुन्दरता के लिए धारण नहीं करती बलिक वह जानती है कड़े का अर्थ है किसी से कड़े अथवा कटु वचन ना बोलें।
अंगुली में धारण किए जाने वाले छल्ले का मतलब है कि किसी से छल-कपट ना करें।
आंखों में लगाया जाने वाला काजल सदा यही कहता है कि शील का जल बनाए रखें यानि आंखों में शर्म रूपी पानी हमेशा बना रहे।
टीका हमेशा यही संदेश देता है कि यश का टीका मस्तक पर बना रहे।
Indian Women जानती है कि कर्णफूल सिर्फ लगाने से ही सुन्दरता नहीं बढ़ जाएगी बलिक कर्ण यानि कानों से सिर्फ दूसरों की प्रशंसा ही सुनेगी और किसी की बुरार्इ में बिल्कुल हिस्सा नहीं लेगी।
हंसली हमेशा यह दिखाती है कि हमेशा हंसमुख रहें। कभी किसी भी बात से किसी का मन ना दुखने दे।
Indian Women कमरबंद जब बांधती हैं तो मन ही मन यह संकल्प भी लेती है कि वो हमेशा सतकर्म यानि अच्छे कर्मों के लिए तैयार रहती है।
मोहनमाला धारण करते हुए उसके मन में सिर्फ एक ही बात रहती है कि अपने सदगुणों से वो सभी का मन मोह ले।
बंदनी का श्रंृगार वो बहुत दिल से करती है लेकिन वो इसका अर्थ भी जानती है कि बंदना करे अर्थात अपने पति, अपने गुरूजन की वो वंदना करेगी और उन्हें सदैव उचित आदर-मान देगी।
Indian Women का सबसे प्रिय आभूषण है पायल जोकि पांव में पहनी जाती है वो जानती है कि पायल का अर्थ क्या है पायल का सीधा सादा सा अर्थ है बड़े-बुजर्ुगों के चरण स्पर्श करना यानि झुक कर रहना जिसे वो दिल से करती है और हमेशा करती रहेगी।
तो देखा, ये है Indian Women । जो ना सिर्फ आभूषण धारण करती है बलिक उन्हें पूरी जिन्दगी अपनाती भी है। धन्य है Indian Women