International Women’s Day 8 March
8 मार्च यानि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस … आप सभी को बहुत बहुत बधाई…
8 मार्च हम महिलाओं के लिए किसी ताज से कम नही क्योकि आज महिलाओं को सर आखों पर बैठाया जाता है और यकीनन अच्छा लगता है !!!
ऐसी ही है हम महिलाएं ….
मासूम इतनी कि पलक का बाल अगर चेहरे पर गिरा होगा तो झट से आखॆ बंद करके wish मांगने लग जाएगी
और इरादो में मजबूत इतनी कि कई बार ईश्वर को ही चलेंज कर देगी.
कमजोर नही हूं (मेरी लिखी एक कविता)
मुझे पता है …
नारी और आंसूओ का
चोली दामन का है साथ
बस कर लिया निश्चय कि
कमजोर नही हूं इसलिए रोऊंगी नही
पर
नवजात शिशु को सीने से लगाते ही
ना जाने क्यो ढलक आए आसूं
उसकी मुस्कान और मासूमियत पर
अक्सर नम होने लगे नयना उसका पहला कदम पहली मुस्कान
बात बात पर रुठना मनाना
झूठ बोल कर फिर सच बताना
ढलकाने लगा आखों से आसूओ का सैलाब
सच कहूं
अब तो आदत सी हो गई है
इन्हे नम रहने की
लेकिन
आज भी कायम हूं मैं
कमजोर नही हूं रोऊगी नही
लेकिन फिर ना जाने क्यू
ढलक गए आसूं
नम हो गए नयना …!!!
महिला दिवस के अवसर पर मेरे दवारा दी गई एक स्पीच ….
गूगल डूडल हमेशा ही कुछ हट कर दिखाते है और आज महिला दिवस पर भी कुछ खास बनाया है #OneDayIWill:…..
International Women’s Day 2016
#OneDayIWill: On International Women’s Day, share your aspiration with the world
Over the years, Doodles have commemorated the achievements of women in science, civil rights, journalism, sports, arts, technology and beyond. It’s always an honor to pay tribute to women who have changed the course of history, sometimes in the face of seemingly insurmountable obstacles. But for this year’s International Women’s Day, we wanted to celebrate the Doodle-worthy women of the future. So we gathered our cameras and pencils and visited 13 countries where we spoke to 337 women and girls and asked them to complete the sentence, “One day I will…” International Women’s Day 2016
हर साल की तरह इस साल भी प्रण लिया है कि सच्चा और सकारात्मक सोच लिए ही लिखूंगी, बोलूगी और बनाऊगी और ताकि समाज में जागरुकता आए … !! मनोबल बढे !!
Leave a Reply