कुत्ते की जानकारी और मनोरंजक खबर
एक article के सिलसिले मे मैं pet dogs , dogs food , कुत्ते की नस्ल ,कुत्ते का खाना के बारे पर गूगल पर सर्च कर रही थी. Labrador के बारे में पढा फिर पढा कि कुत्ते की स्पेनी Chihuahueño सबसे छोटी नस्ल है और इसका नाम मेक्सिको के चिहुआहुआ राज्य के नाम पर रखा गया है बहुत ही प्यारा नाम है ये वैसे साराभाई / साराभाई सीरियल में मैने इसका नाम सुना था. सर्च करते करते अचानक एक रोचक खबर पर नजर ठहर गई.
खबर कुछ ऐसे थी कि एक व्यक्ति अपने कुत्ते के साथ घूम रहा था उसे पुलिस पकड कर ले गई. अरे !! खबर पूरी पढी तो समझ आया कि कारण क्या था.
असल में खबर विदेश की है नाईजीरिया का वो व्यक्ति जो कुत्ते के साथ धूम रहा था असल में उसने अपने कुत्ते का नाम देश के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी के नाम पर बुहारी रखा हुआ था और कुत्ते के आगे पीछे भी बुहारी लिख कर टांगा हुआ था.
हालाकि कोर्ट मे पेश होने के बाद उसे जमानत तो मिल गई पर उसके पास जमानत के पैसे नहे थे इसलिए 19 सितम्बर तक जेल मे ही रहना होगा उसे… !! उस व्यक्ति ने बताया कि उसे बुहारी बहुत पसंद है वो उनका प्रशंसक है इसलिए उसने ये नाम रखा …
वही सोशल मीडिया पर कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं तो कोई उसकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं…
निसदेह खबर हट कर लगी … इसे पढते पढते मुझे एक अन्य बात याद आ गई जो मेरे सामने हुई और उसे सुनकर और देख कर मैं हैरान रह गई. एक महिला अपने बच्चे को गोद मे बैठा कर सहला रही थी और बोल रही थी मेरा कुत्ता, मेरा पामेरियन .. यकीन मानिए पहले तो मुझे समझ ही नही आया… मैने ऐसा कभी नही सुना कि कोई अपने बच्चे को इस तरह बोले …अपने बच्चो को कुते के नम से बोलना … !!!
बेशक,वो प्यार से बोल रही थी पर बडा अजीब सा लगा … !! कैसा है ये प्यार !!
खैर ये तो अपनी अपनी सोच होती है लोग अपने पालतू को घर का ही सदस्य मानते हैं और मानना भी चाहिए पर बच्चे को कुत्ता और कुत्ते की नस्ल के नाम से बुलाना … समझ से बाहर है …
बेशक कुत्ते वफादार होते हैं… और मैं इसी के बारे में और सर्च करने लगी …
Homemade Pet Food | Dog | कुत्ते का भोजन | कैसा हो आपके कुत्ते का भोजन – Hindi Boldsky
बाज़ार में मिलने वाला कुत्ते का भोजन न तो उसके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है और न ही उसमें किसी भी प्रकार का पौष्टिक तत्व ही पाया जाता है। कभी-कभी आप सोंचते होगें की क्यों न अपने कुत्ते को घर का बना हुआ भोजन ही खिलाएं। कुछ लोग अपने पालतू कुत्ते को घर का खाना खिलाते हैं पर उन्हें पता नहीं होता कि कुत्ते के स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार का आहार ठीक रहेगा। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आजमाएं हमारे दिए गए कुछ सुझाव- Read more…
वैसे आप भी कोई अनुभव शेयर करना चाहें तो आपका स्वागत है…
Leave a Reply