महिला सशक्तिकरण
ये कैसा महिला सशक्तिकरण
Mahila Sashaktikaran जब संसद का मानसून सत्र शुरु हुआ था और ललित मोदी के नाम पर विपक्ष ने हमला बोल कर संसद की कार्यवाही ही चलने नही दी… कारण था ललित मोदी की पत्नी की बीमारी… यानि की एक महिला की वजह से संसद ठ्प्प हो गई.. समय बीता और फिर दर्शन दिए राधे मां ने जिसने दहेज के लिए एक महिला को तंग किया और अपने मिनी पहनावे की वजह से सुर्खियां बटोरी … जिसका देश भर मे बहुत गलत संदेश गया. ये खबर चल ही रही थी कि अचानक इंद्राणी मुखर्जी का अपनी बेटी का मर्डर करने की बात सामने आई और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ये अपनी ही तरह की पहली मर्डर मिस्ट्री है. इस कहानी मे इतने झोल है कि रुह कांप जाए.. एक मां और अपनी ही संतान का खून कर सकती है … ये खबर चल ही रही थी कि एक वीडियों ने चौका दिया. बात यूपी के कौशाम्बी के मंझन पुर की है एक बहू अपनी लकवा ग्रस्त सास को बेरहमी से मार रही है और पलंग से भी नीचे गिरा दिया. इसे देख कर भी आश्चर्य की कोई सीमा नही रही कि ऐसा भी होता है.
ये कैसा महिला सशक्तिकरण कहने पर मन मजबूर हो जाता है …
इस तरह अगर महिलाए सुर्खियों में रहेगी तो बहुत गलत संदेश जाएगा … महिलाओं को बहुत सोचने की दरकार है और सम्भलने की आवश्यकता !!!
महिला सशक्तिकरण
अब राखी आ रही है बूढी मां ने तो सीसीटीवी को अपना भाई ही मान लिया है . भगवान से पहले अब वो उसको याद करती है कि बस उसकी रक्षा करना … सीसीटीवी का डर भी तो बहुत है अच्छाई हो या बुराई सब कैद हो जाती है इसमे…
हैप्पी रक्षा बंधन 🙂
महिला सशक्तिकरण
Woman thrashes her paralyzed mother-in-law, video goes viral
Jhallar, resident of Manjhanpur area lives with his wife Sarita and paralysed mother.
He was shocked to see injury marks on his mother’s body everyday.
So, he secretly installed CCTV camera at his home.
What he saw in the footage was something ferocious, Sarita was thrashing his paralyzed mother, choking her and dragging her from the bed to the ground. Read more…