Make Your Relationship Stronger – पति पत्नी का रिश्ता – पति पत्नी के रिश्ते में जहां छोटी छोटी बात कई बार बहुत तूल पकड लेती हैं वही छोटी छोटी बातों से इस रिश्ते को सहेज कर भी रखा जा सकता है…
विश्वास नहीं होता न चलिए मैं बताती हूं 7 बहुत छोटी छोटी सी बातें…
Make Your Relationship Stronger – पति पत्नी का रिश्ता –
1एक दूसरे के लिए बातचीत का समय जरुर निकालना चाहिए.. बातचीत यानि बातचीत झगडा नहीं हो उसमे,,
जैसा कि वाईफ पूछे कि आज क्या खास बनाऊ खाने में
या जब पत्नी आफिस से आए तो आपका दिन कैसा रहा.. उनके ऑफिस की बातों में इटर्स्ट लीजिए…
जब बात कर रहे हों तो आई कोंन्टेक्ट बना कर रखना है.. ये नहीं कि वाईफ बात कर रही है और पति मोबाईल कर रहे है और हाँ हूं कर रहे हैं…
या पत्नी टीवी देख रही है और पति की बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही..
एक दूसरे की सुनिए
2 कुछ शब्दों का यूज खुल कर करना है… जैसा कि
प्लीज, थंक्स, क्या आपको मेरी मदद की जरुरत है.. क्या मैं आपके हैल्प कर दूं… या जब ऑफिस जा रहे हैं तो अपना ख्याल रखना.. दूर रहते हुए भी टच में रहना
3 एक दूसरे के प्रति बहुत generous यानि उदार रहना है… जैसे शाम को कही जाना है पति जेम की वजह से लेट हो गए बिना वजह जाने वाईफ चिल्ला रही है.. तो थोडा सा संयम रखिए.. या पति ने पत्नी को कुछ काम याद रखने को कहा और वो भूल गई तो कोई बात नहीं.. घर के काम इतने होते हैं मैं भी तो भूल जाता हू.. ऐसे करके बात खत्म की जा सकती है…
4 conflict से बडे आराम से दूर रहा जा सकता है जैसा कि पति और पत्नी दोनो नौकरी करते हैं.. दोनो एक साथ ही आफिस जाते हैं पर अक्सर पति हमेशा तैयार होने में देर लगाते हैं और पत्नी को ऑफिस में सुनना पडता है तो कोई बात नहीं… पत्नी एक कैब बुक कर ले या पूल कार कर लें ताकि वो लेट न हो और पति को भी जल्दबाजी न करनी पडे..
या घर पर बहुत काम रहता है पत्नी इस वजह से तनाव में रहती हैं तो कोई हैल्पर रख लिया कि कम से कम तनाव तो नहीं होगा.. छोटी छोटी बातें आराम से सुलझाई जा सकती हैं 5
5जब conflict होता है ये समझना चाहिए कि ये सामने वाले का ठॉट है या फीलिंग.. जैसे पति के ऑफिस में कोई मीटिंग है और वो तनाव में हैं और किसी बात पर उन्होनें पत्नी को गुस्सा कर दिया.. तो उसे समझ लेना चाहिए कि ये हमेशा तो ऐसा नहीं करते.. आज मीटिंग की वजह से तनाव में हैं तो बात को तूल नहीं देना चाहिए..
6 कुछ समय अपने लिए भी निकालना चाहिए.. जैसे पति आफिस से थके हारे और पत्नी चलो शोपिंग चलो.. कहीं बाहर नहीं जाते हम.. थोदा समय दीजिए.. फ्रेश होने दीजिए… या वाईफ की होवी है पैंटिंग तो उसे पूरा समय दीजिए मजाक नहीं बनाईए कि ये क्या फालतू की चीज है?
7 मिलकर काम करना है जैसे टीम वर्क होता है…एक दूसरे को समझना है ये पति का घर नहीं और न ही पति का घर है ये दोनो का घर है.. ईगो को एक तरफ रख कर एक दूसरे भी भावनाएं समझेंगें तो रिश्ते और मजबूत बनेंगें… हम झुकते है क्योंकि हमें अहमियत पता है रिश्तों की वरना गलत तो कल भी नहीं थे और आज भी नहीं हैं..
Make Your Relationship Stronger – पति पत्नी का रिश्ता –
Leave a Reply