Mind Games for Children – Improve Your Child’s Memory – बच्चों की दिमागी कसरत – Mind Games for Kids in Hindi – Ways to Improve Your Child’s Memory – बच्चे हैं तो स्कूल है और स्कूल है तो पढाई है और अगर हर समय पढाई पढाई ही होगी तो बहुत बोरिंग हो जाएगा !! कुछ समय माईंड रिलेक्स करने के लिए चाहिए होता है.. उस टाईम पर हम कुछ भी कर सकते है चाहे mobile games खेल सकते हैं टीवी पर cartoons देख सकते हैं, story books पढ सकते हैं या mind games भी खेल सकते हैं. वैसे mind games को लेकर बहुत सारे मैसेज भी आए कि कुछ games और बताईए..
Mind Games for Children – Improve Your Child’s Memory – बच्चों की दिमागी कसरत – Mind Games for Kids in Hindi
तो चलिए मैं कुछ games बताती हूं
1.Missing Game
एक मेज पर दस या बारह छोटी छोटी चीजे रख दीजिए कुछ भी एक जैसी दस चीजे और फिर बच्चों को कुछ पल के लिए यानि 20 से 30 सैकिंड तक दिखाईए फिर उस पर कपडा ढक दीजिए और चुपचाप कोई एक चीज उठा लीजिए अब फिर दिखाईए अब आप उसमे एक एक चीज हटा चुके हैं बच्चों को बोलिए कि लिखिए कि क्या चीज अब इसमे नही है… सोचने दीजिए… लिख कर बताने दीजिए.. क्या क्या देखा और अब क्या नही है
बहुत कसरत होती है दिमाग की…
2.एक गेम ऐसे भी खिला सकते हैं कि Name your colors
आपने कलर्स के नाम लिख दिए पर जो लिखा है वो नही बोलना जिस कलर में लिखा है उसे बोलना है.. वैसे मैं आपको आईडियाज दे रही हूं आप इसे बदल बदल कर भी खिला सकते हैं
3.कलर्स
कई बार बच्चों को कलर्स की पहचान नही होती… उनके लिए अलग अलग कलर की टाफी लाकर सब मिक्स कर दीजिए और स्टाप वॉच लगा कर बोलिए कि एक मिनट मे सब कलर अलग अलग करो और वो भी एक हाथ से…
4. बच्चों को अपने नाम की स्पैलिंग उल्टा बोलने को बोलिए… या A B C उल्टा बोलने को बोलिए…
5 कुछ alphabet आगे पीछे कर के दे दीजिए कि वर्डस बनाओ.. जैसे MANGO है उसे स्पैलिंग आगे पीछे कर के लिख दीजिए फिर बोलिए ये क्या है… ऐसे हर बार अलग अलग एल्फाबेट दीजिए स्टाप वॉच मे एक या दो मिनट का टाईम रख दिया..
6.Skip Singing भी खिला सकते हैं
उसमें कोई गाना जो पसंद है उसे गाना है पर एक शब्द छोड कर.. मान लीजिए हैप्पी बर्थ डे टू यू है उसमे हैप्पी डे यू … ऐसे गाना है.. पसंद का फिल्मी गाना गाने को बोल सकते हैं..
7. कुछ मजेदार पहेलियां भी पूछ सकते हैं…
जैसे कि ये है कि J F M A M J J A – – – – चार फिल इन द ब्लेंक्स हैं इसे पूरा कीजिए कि आगे क्या आएगा सोचने दीजिए…
8. या फिर कुछ ऐसे भी पूछ सकते हैं कल्पना कीजिए आप अपनी बोट के साथ गहरे समुद्र में हैं और अचानक आपको चारों तरफ से शार्क घेर लेती है तो आप क्या करेंगें..
कल्पना करना बंद कर दीजिए..
9. अंग्रेजी में ऐसे बीस ऐसे words बताईए जिसमे A नही आता
अंग्रेजी में एक से लेकर hundred में कितनी बार a आता है
ये हैं कुछ गेम्स और पहेलियां .. ये आप बच्चों के साथ खेलिए और माईड की एक्सरसाईज भी कीजिए… अलग अलग तरीके से गेम्स खेलिए… इसमें बच्चों को अपने से ही और अपना ही score बैटर करने को कहिए…
हर बच्चे की अपनी अलग अलग एज में अपनी abilities होती हैं हमें उनके माईंड को शार्प बनाना है… बस करने को कहिए…
Mind Games for Children – Improve Your Child’s Memory – बच्चों की दिमागी कसरत – Mind Games for Kids in Hindi
JIMMY says
Good efforts madam. i todays digital gadgets and easily available content kids lack such simple yet mind application based activity.