हमारा प्यारा Mother’s Day 2015 इस खास दिन मम्मी को बधाई देते हैं, कार्ड बनाते है और फूल देते हैं … इसके बदले , पता है आज की मम्मी क्या चाह्ती है … मम्मी का कहना है कि … बेटा … अगर तुम मुझे आज के दिन कुछ देना ही चाह्ते हो तो प्लीज, मुझे भी फेसबुक Face book और वटस अप Whatsapp करना सिखा दो … लो भई कर लो बात …
Mother’s Day 2015 असल में, वो क्या है ना समय बदल रहा है और हमारी मम्मियां भी. वो हमेशा से ही बहुत एक्टिव रही है उन्होनें हमें भी तो बहुत एक्टिव बनाया है वो भी बदलते समय के साथ बदलना चाहती हैं हम भी तो सारा सारा दिन वटस अप या फेसबुक पर जुटे रहते हैं. वो भी जुडना चाह्ती हैं पर उनको वो करना नही आता और बच्चों से बेहतर उन्हें कौन सिखा सकता है पर बच्चों के पास इसके लिए भी समय नही है इसलिए वो Mother’s Day 2015 पर अपना यही उपहार मांग रही हैं … तो क्या आपने Mother’s Day 2015 पर ये उपहार दिया… यानि की सिखाया !!!