Parenting Mistakes to Avoid – बातें जो बच्चों को अच्छी नहीं लगती – Parenting Mistakes बच्चों को पसंद नही होती पेरेंट्स की ये बातें.. What Parents should not Do – Things Parents should not Do Role of Parents – Parenting Mistakes in Hindi – 11 common parenting mistakes we should avoid as parents.. जहां पेरेंटस को बच्चों की बहुत सारी बातें पसंद नही होती तो वही बच्चों को भी अपने पेरेंटस की बहुत सारी बातें पसंद नही होती… फर्क इतना ही होता है पेरेंट्स तो बोल देते हैं पर बच्चे सामने नही बोल पाते… ऐसी ही बच्चों की कुछ बातें आज मैं पेरेंट्स से शेयर कर रही हूं इन पर जरुर विचार कीजिएगा
Parenting Mistakes to Avoid – बातें जो बच्चों को अच्छी नहीं लगती – 11 बातें
1. आपस में झगडना.. बात बात आपस में झगडा करना जब इस तरह का झगडा करते हैं तो बहुत तनाव हो जाता है और किसी काम में मन नही लगता… दिल की धडकन बढ जाती है
2. बात बात तुलना करना
चाहे घर मे भाई बहन को लेकर हो या कजिन या दोस्त को लेकर हो… बात बात तुलना करके इतना डिमोटिवेट कर देते हैं कि बहुत गुस्सा आता है और लगता है कि जब इतनी कमी है मुझमें तो भगवान ने मुझे जन्म ही क्यों दिया.. बहुत हर्ट होती है ये बात..
3. कुछ नया करने लगे तो अभी बच्चे हो तुमसे नही हो पाएगा… कुछ नया करने पर गुस्सा करना
हममे कोफ़िडेंस कैसे आएगा… जब करने ही नही देंगें तो… और जब नही करते तो भी कुछ कर ही नही सकते तुम.. करने भी नही देते फिर उम्म्मीद भी करते हैं कि करें… करते क्यो नही…
4. बात बात पर अहसास करवाना कि जब मैं तुम्हारे जितना था तो ऐसा था.. ये कर देता था… पढाई में ऐसा था. बडो का आदर करता था…
5. हमेशा शक की निगाह से देखना.. कमरे में अकेले हैं तो क्या कर रहे थे अकेले बैठ कर कमरे में… या कुछ मोबाइल कर रहे हैं तो उसे चैक करना या बार बार पूछना.. इससे बहुत बुरा लगता है कि क्या हम पर इतना भी विश्वास नही…
6. पेरेंटस हर समय मोबाइल पर लगे रहते हैं हमें समय नही देते कुछ पूछो तो अभी ठहरों बाद में बताता हूं… देख नही रहे काम कर रहा हूं..
7. पैसे पेड़ पर नही लगते..
बार बार जताना की महंगाई बहुत बढ गई.. और हमारे ऊपर बहुत खर्चा कर रहे हैं.. एक हीन भावना को जन्म देता है जिस वजह से बहुत बार अपनी इच्छाई मारनी पडती हैं… चाह कर भी कुछ बता नही पाते कि फिर सुनना पडेगा…
8. कोई जरा सी गलती होने पर अक्ल नही है, दिखाई नही देता, समझ नही आता क्या… बिल्कुल बेवकूफ ही रहेगा.. सुधर नही सकता…
9. धमकी देना कि आने दो तेरे पापा को या मम्मी को आने दे वही सीधा करेगी तुझे… या घर चल वहां चल कर बताए हैं वही सीधा करते हैं…
10. जो कहते हैं वो करते नही.. खुद उदाहरण नही बनते.. बोलते है झूठ नही बोलना चाहिए.. खुद झूठ बोलते हैं.. झगडा नही करना चाहिए खुद कितनी बार आस पडोस मे झगडते हैं बोलते है सैर पर चलेगें तो बोलते हैं कल से चलेगें आफिस में बहुत काम है… कल कभी नही आता .. या अगले महीने पिकनिक पर चलेगें पर कभी नही जाते.. नशा करना बुरी बात है नही करना चाहिए खुद नशा करते हैं..
11. हमेशा बस पढाई पढाई और पढाई..
Leave a Reply