पेरेंटस के लिए टिप्स – परीक्षा में फेल तो नही हुए आप – आप Exam में फेल हो नही हुए ? शून्य तो नही मिला आपको – पेरेंटस के लिए – parents ke liye tips , परवरिश की जिम्मेदारी किसकी , child care tips for parents in hindi मे जानिए कि क्या हो …
पेरेंटस के लिए टिप्स – परीक्षा में फेल तो नही हुए आप
मैने एक महिला को फेल कर दिया … परीक्षा के कठिन दिन हैं और हम सभी पास होना चाह्ते हैं पर मैने एक महिला को फेल कर दिया … क्या बात हुई ये मैं बताती हूं आप भी देख लीजिए कि कहीं आप भी तो फेल नही हो गई ..
असल में हुआ ये कि कल शाम को जब मैं पौधो को पानी दे रही थी एक बच्चा भागता जा रहा था और खुश होकर बोल रहा था पार्क जा रहा हूं तभी दूर से आवाज आई … नही चल घर बैठ … वो बोला नही जाउंगा … और खुश होती आवाज चिल्लाहट में बदल गई और धीरे धीरे महिला की दूर आवाज पास आती गई और बराबर की बहस शुरु हो गई वो बच्चा 5 या 6 क्लास का लग रहा था और वो बोल रहा था कि पढ तो रहा था खेलने जाने दो … और मा भी बराबर का चिला रही थी और काम मरोडती उसे चांटे मारती घर ले गई …
https://www.facebook.com/linkmonicagupta
अब क्या … घर जाकर क्या हुआ होगा … दूर तक रोने की आवाज आती रही …
मैं सोच रही थी कि बच्चे का तो पता नही पर मम्मी अपनी परीक्षा में जरुर फेल हो गई … अरे ये क्या तरीका है … ऐसे डील करते हैं बच्चे से … क्या फीलिंग रह जाएगी बच्चे की आपके प्रति … प्यार में ज़ीरो, विश्वास में ज़ीरों… जरा झाकिंए अपने भीतर आप तो ऐसी नही थी … तो क्या हो गया … घर की परेशानी उस मासूम पर किसलिए … और किसी पर जोर नही तो बेचारे बच्चे पर …
एक बात तो मैं दावे से कह सकती हूं कि बच्चों को मार कर आपको खुशी भी नही मिलती होगी … मन रोता होगा … खुद को कोसती होंगी … तो फिर ये किसलिए … मन मजबूत कीजिए और सोच लीजिए कि बच्चे को प्यार से ही जीतना है हाथ तो भूल कर भी नही उठाना … फिलहाल तो परीक्षा में पास होना जरुरी है इसलिए पहला सबक ये कि बराबर का नही चिल्लाना और हाथ नही उठाना …
पहले ये परीक्षा पास कर लीजिए 40% ले लीजिए फिर बताउगी कि आपको फस्ट क्लास कैसे लानी है .. स्टार और ए प्लस कैसे लाना है … वैसे नकल भी मार सकती है आप !!! अगर कोई आपके आस पडोस की मम्मी अच्छा कर रही है तो नकल मारने में बुराई नही तब तक स्माईल रखिए और …
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply