रावण की कहानी पढें या भले ही हम रावण के इतिहास में झाकें और आज दशहरे पर उन्हें खत्म कर दें पर असलियत यही है कि दिन प्रति दिन दुष्कर्म की खबरे मिल जाती हैं जिससे रावण भी हैरान हैं
रावण की कहानी – दुष्कर्म का बढता ग्राफ
रावण की कहानी जो भी हो पर दुष्कर्म का बढता ग्राफ यकीनन चिंता का विषय है. रामलीला मैदान से बच्ची का अपहरण करके उसके साथ रेप की घटना ने चौका दिया और साथ ही साथ शर्मसार भी कर दिया.
रावण खुद भी हैरान हैं कि उसकी तो अभी तक ऎट्री नही हुई तो अपहरण कैसे हो गया ??? रावण को क्या पता कि यहां कलयुग की रामाय़ण चल रही है … बहुत रावण भरे पडे हैं यहां !!!
दिल्ली मे रहने वाली दो मासूम बच्चियों के साथ अपहरण और फिर गैंगरेप और बलात्कार ने एक बार फिर होश उडा दिए. बेशक अब राजनीति शुरु हो गई है और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरु हो गए हैं पर अगर इन सब से ये दुर्धटनाए थमती हैं तो आरोप हम भी लगाने को तैयार हैं पर अफसोस !! दोनो बच्चियां बेहद गम्भीर अवस्था में अस्पताल लाई गई. कब रुकेंगी ऐसी घटनाएं !!!
https://monicagupta.info/cartoons/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%A3-%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C-%E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82/
रावण की कहानी – दुष्कर्म का बढता ग्राफ के बारें में आपके क्या विचार हैं .. ??