Red Carpet वाकई, रेड कारपेट पर चलना बेहद सुखद होता होगा. बडे बडे कलाकार इस पर चलते है और हाथ हिला कर अभिवादन करते हैं कितना आनंद मिलता होगा इसमें उन्हे. अभी कुछ दिन पहले एक समारोह में जाना हुआ शायद मैं जल्दी पहुंच गई और वहां तैयारियां चल रही थी.
मुख्य द्वार से भीतर तक लाल कालीन बिछाया जा रहा था. जो लोग इसे बिछा रहे थे वो बस बिछा रहे थे यानि वो जिस जमीन पर उसे बिछा रहे थे उसका लेवल सही नही था यानि एक दो जगह तो गड्डे थे और एक जगह तो जमीन बिल्कुल उबड खाबड थी. जो उस पर चलेगा यकीनन उसका संतुलन तो बिगडेगा ही बिगडेगा पर जल्दी काम निबटाने के चक्कर में वो जल्दबाजी कर रहे थे.
Red Carpet
थोडे समय बाद डेकोरेशन पूरी हो गई और मेहमान आने शुरु हो गए. कुछ लोग उस पर बाते करते हुए चल रहे थे कुछ लोगों का जब संतुलन बिग़डा तो वो सचेत हुए वही फिर वो दूसरों को आराम से चलने की नसीहत देते नजर आए …
मेरे सामने रेड कारपेट बिछा हुआ था पर मैं उस पर चलने का हौंसला नही जुटा पाई. हे भगवान !!! ये Red Carpet !!!