सफलता के उपाय क्या हों यही खोज रही हूं क्योकि जीवन में हम सभी सफलता पाना चाहतें हैं पर कैसे मिलेगी पंडितों के पास जाकर, टोना टोटका कर के या फिर कुछ और भी ऐसे उपाय हैं जिनसे कामयाबी मिल सकती है…
सफलता के उपाय – कैसे मिलेगी सफलता
मैं पहले बडा परेशान रहती थी फिर मुझे किसी ने बताया कि हर रोज अपना भविष्यफल या बोले तारे देखा या कोई भी ऐसा प्रोग्राम जिसमें पंडित जी बताए कि हम को आज क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए क्या और कौन सा रंग पहनना चाहिए और उस के कहे अनुसार चलो फर्क पडेगा कामयाबी मिलेगी… मैने देखना शुरु किया. मैने उसका अनुसरण भी करना शुरु किया पर नतीजा शून्य ….
फिर मैं परेशान रहती थी सोचा अगर सफल होना है कामयाब होना है तो पान मसाला खाऊ क्योकि उसके दाने दाने में दम है कामयाबी की पहचान है…. पहचान तो अलबत्ता नही मिली दांतो के डाक्टर जरुर कामयाब हो गया क्योकि मुझसे भारी फीस जो वसूली …
फिर मैं परेशान रहती थी सोचा नेट पर देवी देवताओं की तस्वीर शेयर करुं तो कामयाबी आ जाएगी क्योकि उसमे लिखा होता था … इंतजार की बहुत इंतजार की पर कामयाबी नही आई …
फिर मैं बडा परेशान रहती थी किसी ने सुझाया कि स्कीम के कूपन खरीदो तो कामयाबी जरुर मिलेगी… कार भी आ सकती है … हालाकि मेरे पास कार खडी करने तक को जगह नही पर सोचा जब भगवान कार देगा तो कार खडी करने की जगह भी बनवा ही देगा पर पर पर … मेरे बजाय दुकानदार को कामयाबी मिली क्योकि मेरी वजह से उसकी खरीद दुगुनी जो हो गई थी …
कामयाब होने के लिए मुझे यह भी सुझाया गया कि टविटर आदि पर कुछ भी अंट शंट , गलत सलत लिखो किसी नेता को लेकर उसकी खूब बुराईयां करो … खैर ये जरा मुश्किल सा काम था और मैं ठहरी कमजोर दिल इसलिए ये आईडिया तो ड्राप ही कर दिया …
मैं अब भी परेशान हूं क्या करुं सोच रही हूं वैसे किसी ने सुझाया है
कि मेहनत करो खुद पर विश्वास करो सफलता जरुर मिलेगी … सोच रही हूं क्या करुं मेहनत करुं या न करुं … 🙂 वैसे आप किस चीज में विश्वास रखते हैं???
जीवन में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नही अपने मन से पूछिए
Leave a Reply