SALE
त्योहार आते नही कि बडी से बडी कम्पनी या छोटी से छोटी दुकान हो सभी शॉपिंग मे सेल sale का न्यौता देते है. बेशक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां जैसे फ्लिपकार्ट Flipkart Big Billion Days sale और ऐमजॉन Amazon , Snapdeal की सेल हो या घर घर पहुचने वाला समाचार पत्र जिसमे इश्तिहार भरे होते है लुभाते रहते हैं और शॉपिंग के लिए मजबूर करते हैं और वाकई में सेल हो या offer अगर हमें एक चम्मच भी फ्री मिले तो हम निहाल हो जाते हैं. कभी 60% तो कभी 80% की छूट बहुत खुशी दे जाती है.
अब इन महिला को तो देखिए इनकी खुशी कैसी टपक टपक रही है चेहरे से … स्कीम है कि फ्लैट, कार गहने और कैश के साथ क्या फ्री मिला है … एक बहू !!! या ये भी कह सकते हैं कि 1 बहू के साथ ये सब चीजे हैं फ्री… फ्री… फ्री… !!!
पर शायद आप इस सुअवसर का , इस SALE का लाभ नही उठाना चाहेगें !!!
SALE