शर्म आती है मगर – काम ये करना होगा … घर का काम करने में … महिलाओं का अपने घर का काम करने में बहुत शर्म आती है खासकर झाडू पोचा करने में तो उन्हें बेईज्जती महसूस होती है और यही बात बच्चे भी सीख जाते हैं और उन्हें भी घर का काम करने में बहुत शर्म आती है … तो क्या सही है … क्या घर का काम करने में वाकई शर्म आनी चाहिए … मेरी धारणा कुछ अलग है …
शर्म आती है मगर
बहुत शर्म आती है घर का काम करने में पर किसलिए ??? कल शाम की बात है मैने देखा कि अंधेरे में सामने वाले घर मे लाईट बंद थी और ऐसा लगा कि कोई वहा है … ज्यादा देर भी नही हुई थी इसलिए मैने हिम्मत करके आवाज देकर पूछा कि कौन है वहा … ठहरो .. एक मिनट सन्नाटा सा छाया रहा और फिर उस घर के अंदर की लाईट ऑन हुई … वहां की मालकिन बाहर आई इतने मे मैने देखा कि उनका ही लडका है और हाथ मे बोरी है … और वो झेपता हुआ बोरी लेकर अंदर चला चला गया तब उस घर की मालकिन ने बताया कि बेटा है असल मे दो दिन से आटा खत्म हो रहा है पिसवाने को कह रही हूं पर इसे चक्की पर आटा ले जाने में शर्म आती है …
आज बोला कि लाईट बंद करो अंधेरे में लेकर जाउगा … अब बताईए .. सोचने वाली बात ये है कि हमे अपने ही घर का काम करने में शर्म किसलिए आती है ..
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
बात बच्चों की नही कुछ महिलाए होती हैं घर की सफाई और झाडू लगाने में शर्म महसूस करती है … सारा सारा दिन फैला हुआ गंदा घर लिए काम वाली बाई की इंतजार करती रहेगी तनाव में रहेगी पर खुद काम करना …
शर्म आती है …इस मानसिकता से निकलना चाहिए …
और अपने घर का काम खुशी खुशी करना चाहिए … आप यकीन नही करेंगें पर
टाईम और एनर्जी बहुत सेव होती है … उसी बचे हुए समय का हम आराम से यूटेलाईज कर सकते है … देखिए अगर वर्किंग हैं तो बात अलग है पर अगर सारा दिन घर पर रहना है तो सोचिए कि हमारे यहां तो फिर भी काम वाली बाईयो की सुविधा है विदेश में तो वो भी नही है खुद ही घर का काम करते हैं और बाहर भी नौकरी करते हैं इसलिए घर का काम करने में शर्म नही महसूस करनी चाहिए…
आज कल जोईट फैमली तो रही नही … इसलिए काम खुद ही करने की आदत बचपन से डाल लें तो आगे चलकर दिक्कत नही होती बच्चे अगर छोटे हैं तो बच्चों को independent काम सौंप दें और काम के नम्बर भी दें और संडे की संडे उन्हें ईनाम भी … खुशी खुशी करिए और करवाईए जब खुद ही हाय तौबा मचाएगी तो बच्चों को तो बोझ ही लगेगा और शर्म भी आएगी …
Leave a Reply