Share Your Thoughts and Feelings – #5 – मुझे कुछ कहना है – Life Changing Experiences घड़ी टिक टिक करती रहती है कहती तो है टिक टिक पर न खुद टिकती है न दूसरो को टिकने देती है..तो टिक टिक के साथ आज मैं फिर आ गई हूं मुझे कुछ कहना है को लेकर
Share Your Thoughts and Feelings – #5 – मुझे कुछ कहना है – Life Changing Experiences
जिसमें आपके कमेंटस आपके विचार आपकी फीलिंग होती हैं जो आप मैसेज के माध्यम से शेयर करते हैं.. और जो बहुत अच्छे लगते हैं वो मैं आप सभी के साथ शेयर करती हूं वैसे यू टयूब के माध्यम से जवाब तो सभी के देने का प्रयास करती हूं… तो चलिए शुरु करते हैं…
1. ASHISH ji की तरफ से – बच्चों की पिटाई वीडियो पर कमेंट है कि Mam मैं किस जुबान से आप को शुक्रिया अदा करुं आप ने मेरी आखें खोल दीं.मैं अपने बच्चे को बहुत प्यार करती हूं but पढने के लिए उसकी पिटाई कर देती हूं.. मैम.. वो मुझे बहुत प्यार करता है पर मैं जब तब उसको पीट देती हूं… पर अब ऐसा नही होगा…. मैं आज अपने किस्सु को बहुत मिस कर रही हूं वो अभी स्कूल मे है….
2 kaur Paramjeet जी ने अच्छी पत्नी कैसे बनें पर लिखा है कि
Thnx mam…. nice और meaningful video…. मेरी भी शादी है winters mein… thnx मैं आपकी ये सभी बातों का पूरा ख्याल रखूंगी..thnx mam…waheguru bless u..
3 Kavita Chouhan बच्चों को सिखाएं
u r right mam.मेरी बेटी 5 साल की है उसको कुछ भी सीखाने से पहले सोचना पडता है क्योकि वो कह देती है कि मम्मी आप भी ऐसा ही करती हो… basically मैं अब aware हूं कि अब उसे कुछ कहने से मैं वो follow करुं….
4 Rahul Singh की तरफ से कमेंट है कि
मैं daily आपकी video देखूंगी अपनी negativity दूर करने के लिए .. इसी में आसिफ जी की तरफ से भी लिखा गया है कि Monica Gupta मैं भी देखूंगी
5 . Mohan जी Sahani ने शक कैसे दूर करें मै लिखा है कि
मैंने शक को अपनी पत्नी से बात कर के दूर कर दिया आप की बात सही साबित हुई.. धन्यवाद
6 श्रेया जी लिखती है कि Thank you God .. I found you… so motivational talks… lovely Monica ji… M your viewer from Europe.. subscribed…
7 Sonu जी की तरफ से आरुषि जी लिखती हैं कि Mam आपकी बाते सुनकर लगा कि जैसे मेरी daughter ये सारी बातें मुझे कह रही है और complain कर रही है.. . o my God ये saari batein हम actually बोलते हैं infact every day every time. .i m feeling so guilty. what a torture to the small kids. sab kuch automatically मुहं se nikalta jata hai . but ab NAHI. जैसा हमारा TO DO LIST HOTA है हर दिन का… उसी तरह आपके बताए हुए 11 points mere NOT TO DO LIST MEIN हैं, और आज से ही implement bhi karungi. thank you mam. keep up the good work.
8 Lucky जी की तरफ से लिखा गया है कि
Hello mam Mujhe aapke sabhi topics bahut pasand aate hain. Aap bilkul sahi hain baccho ka मन bahut soft hota hai and parents ko bhi unhe softly handle karna chahiye .mere bhi 2 bacchey hain and I know that very well ….ki ek galat baat…. ya ek galat step humare bachhon ko apradhi ya cruel insaan bana sakta hai.
Thanks 2 u mam ki aap aise topics lati hain jinse kaffi patents ko help milti hai .
9 mayuri जी ने अच्छी मां कैसे बनें पर लिखा है मैं भी एक बहुत बुरी मं हूं but अब मैंभी एक अच्छी मम्मा बनूंगी Thank you mam for advice……
10 Asha kushwaha kahani sabr ka phal
I like story Di…..काश आप मुझे पहले मिल गए होते तो मेरी pregnancy time जो घर में problems hui… मुझे tension हुई… मैं मम्मी के यहां चली गई और delevry time tension किया और मेरी तबियत kharab ho गई इन सबके पीछे.. बस एक ही problem…gussa , saber न रखना thodi thodi बात पर नाराज होना यही था सब…आप पहले मिले होते तो ये सब नही होता…Di आज bhaut kuch sikne ko mila.thanks di
11 Surender Singh जी का कमेंट है – प्रेरक kahani- sabr ka phal पर- nice mam. apne bilkul sahi kaha ki सब्र का फल मीठा होता है. हमारे घर में जब किसी एक को गुस्सा आता है तो बाकि सब चुपचाप सुनते हैं और जब उनका गुस्सा शांत होता है तो कोई एक उन्हें समझाता है कि उनकी क्या गलती है..
12 शिखा जी ने एक प्रेरक कहानी Appreciation वीडियो पर लिखा है कि .. Maam bahut hi accha video hai…. Mai teacher hu to us lihaaz se mai appreciate jarur करती हूं bachho ko….. kyuki ye adat में आ गया है मेरी…तो मैंनें notice किया की appreciation से bachho पर पॉजिटिव effect पडता है …तभी से मैं bachho ke saath bado ko b appreciate करती हूं Kyuki कोई इंसान perfect नही होता ,buraayi k sath सब में कोई न कोई अच्छाई होती है,, उसकी तारीफ करने से लोगो में confidence आता है और उनकी नेचर में भी वो अच्छी आदत आ जाती है.. Jindagi मुठ्ठी से रेत की तरह फिसल रही है… waqt रहते हमें अपनो को अपनेपन का अहसास दिलाते रहना चाहिए
13 राधिका कुलकर्णी जी ने – बातें , जो बच्चों को अच्छी नहीं लगती – वीडियो पर लिखा है कि
Hi madam, आपकी बाते सुनकर हमारी galati समझ में आ गई और हम दोनो ही अपने बच्चे पर कोई शक नही करेंगें . आपने जैसे कहा वैसे ही हम karange.
14 Soni जी ने बच्चो को सिखाए टाईम मैंनेज करना वीडियो पर लिखा है कि
Hi mam I am Soni. aapke sare videos bahut hi motivative करते हैं .aapke videos dekh kar life bahut hi aasan lagne लगी है और मन में positive thinking aane lagi h. ऐसा लगता है जैसे हमारी हर मुश्किल का हल आपके पास है… thank you सभी videos के लिए
15 अगला कमेंट है सुहानी जी का… Suhani जी का कमेंट पढने से पहले मैं बताना चाहूंगी कि सुहानी जी के जुडवां बच्चे है लव और कुश.. एक बच्चा स्पेशल बच्चा है. उसकी वजह से ये काफी परेशान थी.. तब मैंने इन्हें लिखा कि जो मम्मी पापा अपने बच्चों की पिटाई करते हैं उनसे दुखी रहते हैं उनके लिए क्या मैसेज देना चाहेगी तो इन्होने लिखा…
Kids are very precious पर हम उनकी वेल्यू नही समझते.. पर समझ तब आता है जब भगवान painful game खेलता है और कोई स्पेशल बच्चा हो जाता है. इन्होने लिखा है कि मेरे जुडवा बच्चे हैं एक बच्चे के साथ प्रोब्लम है but still I love him very much… Kids are like flowers please take care of them with love….
एक प्रेरक कहानी –
एक गरीब, एक दिन एक सेठ के पास, अपनी जमीन बेचने गया। बोला सेठ जी मेरी 2 एकड़ जमीन आप रख लो। सेठ बोला, क्या कीमत है… गरीब बोला, –50 हजार रुपये..
सेठ , थोड़ी देर सोच के… वो ही खेत जिसमे ट्यूबवेल लगा है
गरीब — जी… आप, मुझे 50 हजार से कुछ कम भी देगे, तो जमीन, आपको दे दूँगा।
सेठ ने आंखे बंद की 5 मिनिट सोच के..
नही, मैं उसकी कीमत 2 लाख रुपये दूँगा। गरीब… पर मैं 50 हजार ले रहाँ हूँ आप 2 लाख क्यो???
सेठ बोला, तुम जमीन क्यों बेच रहे हो?
गरीब बोला, बेटी की शादी करना है। बच्चो की पढ़ाई की फीस जमा करना है। बहुत कर्ज है। मजबूरी है। इसीलिए मज़बूरी में बेचना है। पर आप 2 लाख क्यों दे रहे हैं?
बनिया बोला, मुझे जमीन खरीदना है। किसी की मजबूरी नही खरीदना, अगर आपकी जमीन की कीमत मुझें मालूम है। तो मुझें, आपके कर्ज, आपकीं जवाबदेही और मजबूरी का फायदा नही उठाना।
मेरा सेठ मेरा भगवान कभी खुश नहीं होगा। मुझे माफ नही करेगा… किसी की मजबूरी का नाजायज फायदा नही उठाना चाहिए…
सेठ उसे बोलते हैं कि मित्र, तुम खुशी खुशी, अपनी बेटी की शादी की तैयारी करो। 50 हजार की हम पूरा गांव व्यवस्था कर लेगें। तेरी जमीन भी तेरी रहेगी।
गरीब हाथ जोड़कर, आखों में नीर भरी खुशी-खुशी दुआयें देता चला गया
बस किसी की मजबूरी, न खरीदे… किसी के दर्द, मजबूरी को समझकर, सहयोग करना ही सच्ची सेवा है
सच्चा कर्म और बन्दगी है.. कई बार ऐसी ही कुछ अच्छी बाते पढने को मिल जाती है तो लगता है कि आज भी समाज में अच्छाई है… अगर आपकी नजर में भी कोई अच्छी बात हुई हो या आपने की हो तो जरुर बताईएगा… फिर हम सभी के साथ शेयर करेंगें…
Share Your Thoughts and Feelings – #5 – मुझे कुछ कहना है – Life Changing Experiences
Leave a Reply