Stop Blaming Others – दूसरों को दोष देना बंद करें – Blaming Others for Your Problems – Monica Gupta – Stop Finding Fault in Others – Personal Development Tips in Hindi – हम बहुत जल्दी किसी पर भी blame लगा देते हैं कि उसने ऐसा किया … उसने ऐसा किया .. अपनी गलती नही देखते अपनी कमी नही देखते जबकि दूसरे पर दोष लगाने से पहले खुद के भीतर जानना भी उतना ही जरुरी है… इसी बात को अच्छे से समझाने के लिए मैं प्रसंग सुनाती हूं जो मैंने नेट पर पढा !!
Stop Blaming Others – दूसरों को दोष देना बंद करें – Blaming Others for Your Problems
एक आदमी को यह शंका थी कि उसकी पत्नी को अच्छी तरह सुनाई नहीं देता है शायद उसे किसी श्रवण यन्त्र यानि Hearing aid की जरूरत है ताकि उसे सही सही सुनाई दे… इसलिए उसने डॉक्टर से सलाह ली.
डॉक्टर ने उसे सबसे पहले एक साधारण परीक्षण की सलाह दी और बताया कि आप सबसे पहले दूसरे कमरे से कुछ बात पूछना फिर थोडा आगे आकर पूछ्ना फिर पास खडे होकर पूछ्ना आईडिया लग जाएगा… फिर ही मैं कोई इलाज कर पाऊंगा.
उसी शाम जब पत्नी रसोई मे खाना बना रही थी तो पति सोचा कि चलो आज ही कुछ परीक्षण करता हूं. दूसरे कमरे से उसने आवाज देकर पत्नी से पूछा कि आज क्या बनाया है.
कोई जवाब नही मिला फिर थोडा और आगे आकर फिर वही पूछा पर फिर भी जवाब नही मिला. और आगे आया पूछा फिर भी कोई जवाब नही. इसी बीच वो रसोई मे अपनी पत्नी के पीछे खडा होकर पूछने लगा, अजी मैनें पूछा आज खाने मे क्या बना है.
उसकी हैरानी का कोई ठिकाना तब नही रहा जब पत्नी ने कहा “ क्या हो गया आपको चार बार तो बता चुकी हूं कि आलू मटर की सब्जी बनाई है…
यानि …. पति को कम सुनाई देने लगा था… दूसरो की कमी के बजाय अपनी कमी को देखना चाहिए !!
Stop Blaming Others – दूसरों को दोष देना बंद करें – Blaming Others for Your Problems
Leave a Reply