जीवन में माता पिता का महत्व – माँ और बेटे की कहानी. Jeevan mai Mata Pita ka Mahatva – मां शब्द इतना प्यारा है कि जहां भी उनके बारे में पढने को मिलता है सब प्यारा सा हो जाता है …Mata Pita ke Prati Bacho ka Kartavya..कल बहुत खूबसूरत बात पढी मां के बारे में और बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो गई..
मैंने पढा कि अपने जन्मदिन पर अपनी मम्मी के लिए समय निकालो क्योकि ये दिन उनके लिए भी बहुत खास है … वाकई मां जन्म देती है और और सही मायनों में उनका भी एक जन्म होता है …
जीवन में माता पिता का महत्व – माँ और बेटे की कहानी
मां बनना और मां कहलाना बहुत खूबसूरत अहसास होता है … जितना मां अपने बच्चे का ख्याल रखती है क्या बच्चे भी रखते हैं … खूबसूरत से रिश्ते पर नेट पर एक कहानी पढी ……
एक बूढ़ी मां नींद की गोलियों की आदी हो चुकी थी और एक दिन फिर गोली के लिए ज़िद कर रही थी। बेटे की कुछ समय पहले शादी हुई थी। बहु डॉक्टर थी। बहु सास को नींद की दवा की लत के नुक्सान के बारे में बताते हुए उन्हें गोली नहीं देने पर अड़ी थी। जब बात नहीं बनी तो सास ने गुस्सा दिखाकर नींद की गोली पाने की कोशिश की। अंत में अपने बेटे को आवाज़ दी।
बेटे ने आते ही कहा,कोई बात नही आज दे देते हैं ‘माँ मुहं खोलो।’पत्नी ने मना करने पर भी बेटे ने जेब से एक दवा का पत्ता निकाल कर एक छोटी पीली गोली माँ के मुहं में डाल दी।पानी भी पिला दिया।गोली लेते ही आशीर्वाद देती हुई माँ सो गयी।.पत्नी ने कहा ,’ऐसा नहीं करना चाहिए।’ पति ने दवा का पत्ता अपनी पत्नी को दे दिया।
विटामिन की गोली का पत्ता देखकर पत्नी के चेहरे पर मुस्कराहट आ गयी। धीरे से बोली ‘आप माँ के साथ चीटिंग करते हो।’बचपन में माँ ने भी चीटिंग करती थी .. इंजेक्शन लगवाने ले जाती थी और बोलती देखो कोको … और जब मैं ऊपर देखता तो डाक्टर सूई लगा देता … पहले वो करती थीं, अब मैं बदला ले रहा हूँ।’
वैसे एक बात और भी पढी थी कि अगर गलती हो जाए तो माफी मांग लेनी चाहिए …खूबसूरत रिश्ते कल फिर
बूढी मां, ऐसा प्यार कहाँ, माँ बेटे का प्रेम , माँ बेटे का अनोखा रिश्ता, माँ बेटे का प्यारा रिश्ता, रिश्ता प्यार का,
मदर्स, मां की दुआ, माँ पर सुविचार ,माँ की ममता , माँ का महत्व , माँ की ममता और माँ का महत्व जानिए , माँ का प्यार , ईश्वर का दूसरा रुप है मां , माँ का दिल , ma ki mamta, Importance of a mother
एक प्यार, रिश्तों का महत्व, समाज में रिश्तों का महत्व, माँ और बेटे की कहानी, प्यारी मां , प्यारी मां
जीवन में माँ का महत्व- माँ की ममता और माँ का महत्व जानिए – ईश्वर का दूसरा रुप है मां , भगवान हर जगह नही जा सकते इसलिए उन्होनें मां को बना दिया.
आसमान ने कहा…. “माँ एक इन्द्रधनुष है, जिसमें सभी रंग समाये हुए हैं।”
शायर ने कहा…. “माँ एक ऐसी गजल है, जो सबके दिल में उतरती चली जाती है।”
माली ने कहा…. “माँ एक दिलकश फूल है, जो पूरे गुलशन को मह्काता है।”
औलाद ने कहा…. “माँ ममता का अनमोल खजाना है, जो हर दिल पर कुर्बान है।”
वाल्मीकि जी ने कहा…. “माता और मातर भूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊँचा है।”
वेद व्यास जी ने कहा…. “माता के समान कोई गुरु नही है।”
पैगम्बर मोहम्मद साहब ने कहा…. “माँ वह हस्ती है, जिसके क़दमों के नीचे जन्नत है।”
Leave a Reply