Swine Flu
इलाईची कपूर
आप सोच र्हे होंगें कि भई बात तो स्वाईन फ्लू की हो रही है तो ये ईलाइची कपूर क्या है .. ठहरिए … सुनिए … मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.
वैसे एक बात तो माननी पडेगी कि भाई, कमाल है लोगो की सोच की … कुछ देर पहले वटस अप पर एक मैसेज आया कि भूल जाओ अब राज कपूर, अनिल कपूर, एकता कपूर, साहिद कपूर, रणवीर कपूर, अर्जुन कपूर, करीना कपूर … आज की जरुरत सिर्फ “इलाईची कपूर”
Swine Flu से ऐसी बात का नाता तो मुझी दूर दूर तक नही लगा ,,, सच मानिए पहले तो मुझे समझ ही नही आया पर जब समझ आया तो ऐसे दिमाग की वाह वाह कर उठी. असल में, पिछ्ले दिनों स्वाईन फ्लू के चलते बहुत मैसेज आ रहे थे कि होलिका दहन पर अब की बार वातावरण की शुदि के लिए एक डिब्बा कपूर और इलाईची जलाए इसकी खूश्बू स्वाईल फ्लू के वायरस पर असर करेगी और 70% वायरस हवा मे ही दहन हो जाएगा… पर अपनी बात को इस तरह से कहना … कमाल है लोगों की सोच की !!! तो तैयार है ना आप भी Swine Flu यानि की इलाईची कपूर के साथ.
Leave a Reply