T 20 / 20 T ICC World Cup
टी 20 और हमारा प्यार . बेशक, दिल्ली निवासी डाक्टर नारंग का प्रकरण हो, विराट कोहली का अनुष्का शर्मा को लेकर नाराजगी भरा टवीट हो या. विराट का टी 20 में शानदार प्रदर्शन … क्रिकेट अपने टॉप पर है
हमारे देश में क्रिकेट को लेकर बहुत प्रेम है भारत पाकिस्तान का मैच इस बात का जीता जागता उदाहरण है. पाकिस्तान तो टी 20 मैच की इस सीरीज से बाहर ही हो गया है पर जैसे जैसे मैच आगे बढता जा रहा है वैसे वैसे मैच के प्रति उत्साह, रोमांच दुगुना ही होता जा रहा है. भारत सेमीफाईनल मुकाबले को लेकर बहुत उत्साह मे है.
टी 20 का क्रेज तो इतना है कि लोग एक बार बस टीवी सेट के आगे बैठ जाए बस … फिर तो उठने का नाम नही लेते और अपने तीर तुक्के लगाते हुए बस चाय की फरमाईश करते रहते हैं ऐसे में महिलाओ का नाराज होना भी स्वाभाविक है कि ये क्या मतलब है टी 20 है और आप 20 बार टी पी चुके हैं.
New Zealand vs England ICC T20 World Cup semi-final: Kiwis favourite against England | -20 : – Latest News & Updates in Hindi at India.com Hindi
आईसीसी टी-20 विश्व कप में अभी तक अजेय रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है। वह इस मुकाबले को जीत कर पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। कीवी टीम ने अभी तक अपने चारों मैचों में जीत हासिल की है और सेमीफाइनल में वह अपने इस विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी।
यह भी पढ़े: ICC टी20 रैंकिंग: विराट कोहली बने नंबर-1 बल्लेबाज Via india.com
वैसे उम्मीद भी है कि भारत ही जीतेगा पर संशय भी बरकरार है कि क्या होगा … फिलहाल तो टी 20 में 20 टी पीजिए और सोचिए 🙄
Leave a Reply