Importance of Time Management for Ladies – महिलाएं स्मार्ट कैसे बनें – अपने लिए समय निकालें – Why Time Management Is Important for housewives… housewives के लिए Time Management किसलिए जरुरी है…
Importance of Time Management for Ladies – महिलाएं स्मार्ट कैसे बनें – अपने लिए समय निकालें
Time Management का टोपिक है ?? अरे बोर ही होगा !! यही सोच होती है न हमारी !!चलिए इसे interesting बनाते हैं
मान लीजिए आपके सामने दो आप्शन हैं एक टाईम मैनेज करना और एक स्मार्ट बनना तो कौन सा चुनेगीं अगर मैं आपसे पूछू कि आप टाईम मैंनेज करना चाह्ती हो तो आप कहेंगी..
अरे नही अरे क्या करना ठीक है बस सारा दिन घर पर ही तो रहना होता है अगर अब मैं आपसे कहूं कि आप स्मार्ट बनना चाहती हैं तो आप का क्या कहना होगा .. स्मार्ट.. अरे क्यो नही कौन नही बनना चाहेगा स्मार्ट..
तो अगर आप टाईम मैनेज कर लेंगी तो आप भी स्मार्ट बन जाएगी… हर किसी की नजरों में आ जाएगी और सभी आपको सराहेंगें ना टेंशन होगी न हबडा तबडी होती न कुछ नुकसान होगा इसलिए स्मार्ट बनने के लिए Time Management जरुरी है
अब बात आती है किसलिए भई … इसे करने से क्या फायदा होगा … तो यकीन मानिए इसे अपनाने से क्या क्या नही होगा
1 संतुलन यानि बैलेंस बना रहेगा
सबसे पहले तो मान के चलिए कि दिन में 24 घंटे ही होते हैं यानि समय सीमित है अगर हम समय मैंनेज करके चलेगें कि इस समय ये करना इस समय वो करना है तो हबडा तबडी भी नही होगी.. उसी बहाने हम ओरगेनाईज भी रहेंगें.. जैसे मान लीजिए रात को सोने से पहले आप किचन मैनेज करके सो रहे हैं कि सुबह रसोई साफ मिले और असरा काम आराम से हो अजए.. बच्चों की यूनिफार्म रात को ही प्रेस करके सो रही हैं ताकि सुबह अगर लाईट न भी तो दिक्कत न हो
2 मल्टी टाक्सिंग से बचेगें
हमारे साथ क्या होता है कि एक साथ बहुत सारे काम करने लगते हैं किसलिए कि मैंनेज नही कर पा रहे तो खाना अभी बन रहा है.. कपडे भी धुल रहे हैं, फोन भी बज रहा है.. कूकर से दाल निकल रही है.. बच्चा रो रहा है… मेहमान भी आने वाले हैं और घर एक दम मैस बना हुआ है.. अगर हम ओरेगेनाईज होंगें तो ऐसा तो बिल्कुल नही करेंगें
3 हमारा तनाव कम होगा..
यकीनन इससे तनाव जरुर कम होगा… सारा दिन इसी बात का तनाव रह्ता है कि समय नही मिलता दिन कैसे बीत जाता है पता ही नही चलता… तनाव कम होगा … जिससे हम बच्चों से प्यार से पेश आएगें कोई घर पर आएगा तो उसका स्वागत मुस्कुरा कर करेंगें नही तो मेहमान का नाम सुनते ही तनाव हो जाता है … घबराहट चिंता हो जाती है. कमरा ठीक करो. घर में चाय नही है नमकीन नही है जा कर बिस्कुट ले आओ पैप्सी ले आओ ..
4 हम रोल मॉडल बन सकते है
बच्चों को समझाते हैं कि समय मैंनेज करो समय पर उठो पर खुद नही करते तो क्या बच्चा समझेगा ?? बिल्कुल नही … वो भी आप जैसा ही बनेगा… अगर हम बच्चे के सामने उदाहरण पेश करेंगें तो बन गए न हम रोल मॉडल…
5 अपने लिए समय मिलेगा…
समय मैंनेंज किया होगा तो अपने लिए समय मिलेगा … नही तो सारा दिन उलझे ही रहेंग़ें काम में कोई समय नही कपडे धोने का, कोई समय नही टीवी देखने का, कोई समय नही गप्पे मारने का … सब मिसमैनेज… जबकि न सिर्फ टाईम मैंनेज करके घर अच्छा बना सकती है बल्कि अपने लिए कुछ क्रिएटिव काम भी कर सकती हैं
benefits of benefits भी होंगें … अच्छी नींद भी ले सकती हैं अपनी पसंद का काम भी कर सकती हैं अपने शरीर का ख्याल रख सकती है अपने आप को स्मार्ट रख सकती है..
तो बन जाएगी स्मार्ट … स्मार्ट सफल हाऊस वाईफ बन सकती हैं और ये सारी खास बातें आप मे आ जाएगी तो आप एक स्मार्ट हाउस वाईफ बन सकती हैं क्योकि सारा काम आप सुचारु रुप से करती हैं कोई तनाव नही कोई हबडा तबडी नही तो लोग आपका उदाहरण देंगें कि इनसे सीखों …
Importance of Time Management for Ladies – महिलाएं स्मार्ट कैसे बनें – अपने लिए समय निकालें