How to Publish Your Article Online – अपने लेख को कैसे प्रकाशित करें – लिखने की कला – लेखन की टिप्स – लेखकों के लिए, अपना लिखा पब्लिश कहां करें. बहुत लोगो को लिखने का बहुत शौक होता है बहुत कुछ लिखते भी हैं पर इस बात की भी जानकारी नही होती कि कहां पोस्ट करें बहुत सारे कमेंटस यही जानने के लिए आते हैं कि कहां पोस्ट करें ??
How to Publish Your Article Online – अपने लेख को कैसे प्रकाशित करें
तो मेरा यही कहना होता है कि आज के समय में तो सोशल मीडिया एक शानदार प्लेटफार्म है… एक समय था जब लेखक दर दर भटकते रहते थे.. कोई प्लेटफार्म ही नही था.. तब तो सोचने वाली बात थी… पर आज तो नेट हमारे लिए एक वरदान बन कर आया है इसका पूरा फायदा तो उठाना ही चाहिए…
लेखको के लिए तो ब्लॉगिंग करना सपना सच होने जैसा है.. हम खुद ही लेखक होते हैं और खुद ही सम्पादक और खुद ही पब्लिशर.. किसी की इंतजार नही करनी, बस लिखा और पब्लिश कर दिया..
ये बात मैं अपने अनुभव के आधार पर ही कह रही हूं.. पह्ले पहल तो सुनकर एक बार मुझे भी लगा था कि इतना भारी भरकम शब्द है ब्लॉगिंग.. पता नही क्या होता है फिर जब और भी दो नाम सुने कि डोमेन और वेब होस्टिंग … तो सोचा कि नही भई ये मुझसे न हो पाएगा … पर जैसे जैसे मैं लिखती रही और पोस्ट डालती रही तो कोफिडेंस सा आता गया.. और आज उसे आधार पर मैं ये कह रही हूं कि अगर राईटिंग आपका पैशन है आपका शौक है तो ब्लॉगिग बेस्ट है
ब्लॉगिंग बहुत अच्छा माध्यम है.. जैसे मेरा ब्लॉग है www.monicagupta.info इसमें मैंने सब कुछ डाला हुआ है जैसे आर्टिकल, कार्टूंस, न्यूज पेपर में जो लेख छपे ओडियो या वीडियोज.. इसको लिखने के बारे में सोशल नेटवर्किंग साईटस जैसे फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस, पिनट्र्स्ट में शेयर भी कर लेती हूं…
अब आपके मन मे आ रहे होंगें 3 सवाल
- क्या ये मुश्किल होता है
- कितना खर्चा आता है
- कैसे करें
अब मैं देती हूं पहली बात का जवाब कि क्या ये मुशिकल होता है …
तो मैं बताना चाहती हूं कि अगर आप कंप्यूटर पर टाईप करना जानते हैं तो आप ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं
दूसरी बात ये कि कितना खर्चा आता है??
तो देखिए एक महीना 200 रुपये से भी कम खर्च में आप अपने नाम का डोमेन ले सकते हैं और डोमेन होता है हमारा नाम जैसाकि मेरे नाम से है ब्लॉग, आप भी अपने नाम से बना सकते हैं या जो भी आपके रुचि हो फिर होता है
वेब होस्टिंग जोकि जरुरी होता है होस्टिंग होती है ये आपके ऊपर है कि आप एक साल की लेना चाहते हैं या दो साल की …ब्लॉग बनाने के लिए जरुरी होती है.. कि मान लीजिए आपने कुछ लिख कर पोस्ट करके अपना कंप्यूटर बंद कर दिया पर जब सुबह देखा तो उसमे कमेंटस आए हुए थे… ये काम होता है जो साईट जोकि 24 घंटे खुली रहती है.. दुनिया में कहीं पर बैठा आपकी साईट देख सकता है..
तीसरी बात की कैसे करें…
अगर आप करना चाहते हैं मन बना लिया है तो आप भी चिंता मत कीजिए क्योकि हमने ब्लॉग कैसे करना पोस्ट कैसे डालनी है या फोटो कैसे डालनी हैं इसकी सारी वीडियोज हैं और अगर कुछ पूछ्ना हो तो आप फेसबुक पर मैसेज करके पूछ सकते हैं…
मुझे लगता है लेखको के लिए ब्लॉग बनाना ब्लार्गर होना किसी वरदान से कम नही.. तो जो भी जानकारी चाहते है वो आप मुझे मेरे फेसबुक पेज पर करके पूछ सकते हैं…
आपके कमेंटस का मुझे इंतजार रहेगा …
How to Publish Your Article Online – अपने लेख को कैसे प्रकाशित करें – लिखने की कला – लेखन की टिप्स