Audio – Poem- Monica Gupta
Audio – Poem- Monica Gupta
आप सुनिए मेरी लिखी कविता कुछ देर” कई बार जिंदगी में ऐसे पल आते हैं जब मन एक दम अकेला और मायूस सा हो जाता है… अब ये अपनी ऊपर हैं कि दुखी मन को लेकर दुखी हो जाओ या फिर मनोबल बनाए रखने के लिए मन को खुश रखो … मैने मन को ही खुश रखा क्योकि उसमे मेरा ही भला होना था … ज्यादा तनाव रखती तो तबियत खराब हो जाती और डाक्टरों के चक्कर , अस्पताल के चक्कर लगाने कौन से आसान है भई … इसलिए सकारात्मक सोच लिए जीओ और देखना समस्या का हल भी निकल जाएगा… पर … बस एक ही कंडीशन है कि आप अपने कार्यों के प्रति ईमानदार रहना होगा …!!!
मैं हँसी
तो फूल मुस्कुरा उठे
मैनें छेड़ा तराना
तो इन्द्रधनुष और खिल उठा……
जिसकी कामना की……..
वही मिलती चलती गर्इ….
मन सुख समुंद्र में
लगा गोते लगाने
चारों और खुशनुमा माहौल
लगा मन में अजब स्फूर्ति भरने
ये धरती……… ये आकाश
ये चाँद …………ये तारे
सभी लगे मस्ती में झूमने
तभी…………….
टूटी तंद्रा मेरी
बीमार काया
टूटा पलंग, सूखी रसोर्इ
यहाँ गरीबी का हो रहा था ताँड़व
अचानक
फीकी हँसी मेरे अधरों पर खिल उठी
चलो………….
कोर्इ नही कल्पना तो है मेरे साथ
जब चाहे उसे नया रूप देकर
खुद को बहला तो सकती हूँ
कुछ देर जी तो सकती हूँ………….
कुछ देर जी तो सकती हूँ……………
कैसी लगी मेरी ये कविता ” कुछ देर” … जरुर बताईगा 🙂
Nature
Nature
Nature (poem)
एक तरफ
तपता सूरज
जलती धरा
मन बेचारा
अकेला पड़ा………बेसहारा
दूसरी ओर
नन्हा पौधा
गर्मी की मार
सह ना सका
और
पनपते ही कुम्हला गया
काश
मिल जाता
किसी का सहारा
या फिर शीतल धरा
और पनप जाता
पर……
वो चुपचाप…….खामोश सा
पड़ा रहा
मन भी ऐसा ही है
खामोश, चुपचाप
एकदम अलग-अलग
काश……..
मन कुछ कर सकता
झुलसते पौधे को देखकर
सहला सकता
तभी अचानक
रूक गए मेरे पानी पीते हाथ
उड़ेल दिया पानी
उस नन्हें पर
तब तक
सूरज की लौ
पड़ चुकी थी मद्धम
ठण्ड़े झोंको से
आने लगी उसमे जान
इधर………..
मुस्कुरा उठा मेरा मन
उधर….
जलती धरा भी
शांत हो गर्इ
अब……..
नन्हें को मिल गया था एक सहारा
शीतल धरा का
एक तरफ……….
प्रकृति खिलखिलार्इ
दूसरी तरफ……….
मन मुस्कुराया
Nature
जी में आता है
जी में आता है … (कविता)
जी में आता है
ये बदल दू
वो बदल दूं
कुछ ऐसा लिखू
कि मच जाए हलचल
सुप्त समाज मे भर दूं नव चेतना
भर दू रंग इस बेरंग दुनिया में
अंधियारी गलियो मे भर दूं नई रोशनी
फिर
अनायास ही ठिठक जाती हूं
क्योंकि
मैं भी उसी समाज का हिस्सा हूं
कौन देगा मौका
कौन सुनेगा बात
ना रुपया ना सिफारिश मेरे पास
मेरी कलम कैसे कह पाएगी अपने दिल की बात
फिर बैठे बैठे जी भर आया
अपनी लिखी कविता को फिर दिल से लगाया …
जी में आता है…. कविता कैसी लगी ? जरुर बताईएगा !!!
Audio Poem- My India- Monica gupta
Audio Poem- My India- Monica gupta
Poem My India
I Love my India मेरा भारत महान … कुछ समय पहले हमारे एक मित्र विदेश जा कर बस गए कुछ दिनों बाद जब उनसे बात हुई तो उन्होनें बताया कि उनका दिल नही लग रहा वो वहां सैटल नही हो पा रहे.
बेशक, जब वो जा रहे थे तो हमे भी लगा था कि वो कितने लक्की है वो लोग पर उनसे बात होने पर लगा कि असल में, भाग्यशाली तो हम है तो भारत में रहते हैं और आसुंओं के साथ ये कविता बह निकली 🙂
पहली पहली बार
विदेश जाने पर
अपने देश का मर्म जाना
वो अपनापन
वो अहसास
वहां गुम थे
संस्कार हो चुका था
संवेदनाओ का
विकृत विकारो रुपी पाषाणो का
हो रहा था सतत प्रहार
मानो मै इक निरीह विहान
निर्झर की तालाश में
खिन्न.गुमराह, हताश सी संबल खोज रही हूं
पहली बार महसूस हुआ
परिवेश मेरे देश का
ज्वलंत है,विराट है
तपते आतप मे घने विटप की छांव है
नवजात शिशु के लिए मां के क्षीर समान है दुखो का संहारक है
सहज है,सस्मित है
मीत है, वात्सल्यता का प्रतीक है
कण- कण से इसके प्रेम छ्लकता है
तभी तो देश भक्ति गीतो पर भाव विहल हो उठता है
आज मैने पहली पहली बार जाना
यही है वो अपनापन वो अहसास
जिससे है मुझे
मेरे हिन्दुस्तान पर नाज
मोनिका गुप्ता
Poem My India
Various lists of the World Wonders have been made over the ages to catalogue the most spectacular man made constructions and natural creations in the world. India is a land of incredible beauty and rich history so it desert the own list of Seven Wonders.
From 21. to 31. July 2007 the Times of India carried out a SMS poll to vote for the 7 Wonders of India. The 7 Wonders of India (4 of them are UNESCO World Heritage Sites) have been chosen by the readers of Times of India only.
The Seven Wonders of India are: Gomateshwara, Harmandir Sahib – Golden Temple, Taj Mahal, Hampi, Konark Sun Temple, Nalanda, Khajuraho.
Except for the Golden Temple and the famous Taj Mahal, the rest of Wonders are all located in small towns or in the countryside, some of them are practically unknown for the rest of the world.
Seven Wonders of India – List of Wonders
See more…
Poem … My India और मुझे अपने देश पर गर्व है.