How to Talk to Anyone in Hindi – Smart कैसे बनें – किसी से भी बात कैसे करें – हमारी बातचीत की कला – कल एक शॉप पर गई लेनी एक ही चीज थी पर दुकानदार की Communication skill स्किल ऐसी थी कि पांच सौ की बजाय 1000 का सामान ले आई.. Communication skill का ही कमाल होता है आदमी दिल में भी उतर जाता है या दिल से उतर जाता है और हम सभी तो ये चाहते हैं कि सभी को प्रभावित करे… सेंटर आफ एटरेक्शन बनें तो इसके लिए किन बातों पर ध्यान देना चाहिए…
How to Talk to Anyone in Hindi – Smart कैसे बनें – किसी से भी बात कैसे करें
रिस्पेक्ट
हम सभी रिस्पेक्ट चाहते हैं कि जो भी हमसे बात करे आदर से करे… तू तडाक करके बात करेगा तो हमें क्या अच्छा लगेगा… अब कौन बनेगा करोडपति कि मैं बात करु तो अमिताभ बच्चन जी कितने आदर से बात करते हैं चाहे उम्र में उनसे कितना ही छोटा क्यो न हो.. हाथ जोडकर प्रणाम करते हैं तो सामने वाले के हाथ भी खुद ब खुद जुड जाते हैं.. बात करते समय आदर जरुर देना चाहिए… गाली देकर बात करना, तू तडाक करना किसी को भी अच्छा नही लग सकता
दूसरे की सुनें अच्छा listener
Communication skill का बहुत अहम पोईंट हैं कि हम जिससे बात कर रहे हैं उसकी सुनें भी. मान लीजिए मैं किसी से बात कर रही हूं और मैं ही बोले जा रही हूं चुप ही नही हो रही तो सामने वाला क्या सोचेगा… अगर हम किसी से बात कर रहे हैं तो उसे सुनना भी सीखें.. सुनने का ये मतलब नही कि गरदन हिला दी बस मुंह से भी बोलिए ऐसा महसूस करवाईए कि आप उसकी बात में बहुत इटर्स्ट ले रहे हैं … और अपनी बात भी रखिए…
पर बीच मे किसी बात को काटे नही… आराम से सुने खत्म होने पर ही बोले और बहस बाजी मे न उलझे… कई बार हम बहस मे पड जाते हैं कि हम ही ठीक हैं.. उलझना सही नही…
बॉडी लैंग्वेज
इसका ध्यान रखना बहुत जरुरी है.. ना एक दम सीधे खडे होना है और न ही बहुत ज्यादा हिलना है और हाथ अभी उतने ही हिलाने हैं जितनी जरुरत हो… जैसे जब नेता भाषण दे रहे हो तो हाथ ज्यादा हिलते हैं और वो ठीक भी है… मैं देश का नक्शा बदल दूगा … हाथ नही हिलाएगे
और वहीं मैं देश का नक्शा बदल दूगा और जोश से बोलेगें तो दर्शको को भी लगेगा कि हां भई ये जरुर कुछ करके जाएगा… तो हाव भाव बहुत स्वाभाविक रहने चाहिए बहुत ज्यादा भी नही बिल्कुल कम भी नहीं.. या मैं यहां बैठ कर जोर जोर से हाथ हिलाऊ तो भी अजीब लगेगा या मैं नीचे देख कर बात करुं या सिर खुजलाते हुए बात करुं तो भी अच्छा नही लगेगा.. ये तो खैर बहुत बडा टापिक है..
आत्मविश्वास के साथ बोलें
जब भी बोले तो नाखून चबाते समय या थूक निगलते डरे सहमे, हलकाते हुए समय नही बोले जिस बात को आप बोल रहे हैं उसे आत्मविश्वास के साथ बोलें.. अगर कॉफिडेंस नही दिखाया तो हम मजाक भी बन सकते हैं… दूसरे लोग क्या सोंचेंगे इसके कोई माने नहीं हैं।
नालिज अप टू डेट
और आत्मविश्वास तब आएगा जब आप जिस बारे में बात कर रहे हो उसकी नॉलिज हो.. मान लीजिए कोई मुझसे राजनीति के बारे में बात कर रहा है मुझे न जानकारी है न पता है तो मैं कैसे बोलूगी… मेरी जुबान भी लडखडा जाएगी.. देखिए जब आम बोल चाल की बात तो एक पडोसन दूसरे से बात कर रही हो… तो अलग बात है पर अगर हम किसी एक व्यक्ति से बात कर रहे हैं जो किसी न किसी विषय में बहुत ही अच्छे हैं तब हमें उनकी बात में इंटर्स्ट लेना जरुर चाहिए पर अपनी राय ज्यादा देने की जरुरत नही.. डींगें हांकना बेकार है, इससे अच्छा है कि आप सामने वाले से सीखते हुए उसकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनें
जो हैं वही बनें रहें
बन कर नही बोले.. इतरा कर बोलते हैं मटक कर बोलते हैं या अगर मान लीजिए मेरे सामने जो खडे हैं वो अंग्रेजी बोल रहे हैं और मुझे इतनी अच्छी आती फिर भी मैं बोलती हूं और गलत सलत … तो मैं मजाक का कारण बनूगी इसलिए ऐसे में कोशिश यही करनी चाहिए कि कम बोले पर जितना बोले गलत न बोले और ना ही इतरा कर बोले…
चेहरे पर हमेशा हल्की सी स्माईल रहनी चाहिए स्माईल न भी हो तो माथे पर बल न हो… कि सामने वाले को अजीब न लगे
शीशे के आगे प्रैक्टिस कर सकते हैं या मोबाईल पर रिकार्डिग करके खुद को देख सकते हैं कि मेरा तरीका क्या है
लगातार अभ्यास करने से कम्युनिकेशन बेहतर होगा
How to Talk to Anyone in Hindi – Smart कैसे बनें – किसी से भी बात कैसे करें