अच्छा लेखक कैसे बने – क्रिएटिव राइटिंग की दो टिप्स
क्रिएटिव राइटिंग की दो टिप्स
अपने अनुभव के आधार पर लेखन की दो टिप्स में आपको दे सकती हूं …
https://www.facebook.com/linkmonicagupta
पहला ये कि हमेशा पेपर पैन पास में होना चाहिए जब भी कभी कोई आईडिया आए उसे तुरंत लिख लिया … शब्दों का रुप तो उसे बाद मे भी दिया जा सकता है मेन बात लिख ली … क्योकि एक बार विचार चला गया तो दुबारा नही आएगा … कितना ही याद कर लीजिए इसलिए लिखना बेहतर …
और दूसरा …
जिस समय आप किसी बात को बहुत महसूस कर रहे हो उसे लिख लें क्योकि उस समय जो भावनाएं आएगी वो पढने वाले के दिल तक भी पहुंचेंगी … मान लीजिए आप होस्टल में हैं और घर की याद आ रही है … भावनाए बहुत प्रबल होती है और मन के भाव अच्छी तरह से व्यक्त हो जाएगे या फिर आप कही घूमने गए हैं किसी पहाड पर या समुद्र में उसे देख कर मन मे विचार आते हैं उसे लिख लीजिए … पढने वाले को भी अहसास होगा मानो वो भी हवा के झोंकों में है …
इन बातों का रखिए और बहुत अच्छे लेखक बन कर दिखाईए
लेखन टिप्स , साहित्य लेखन : कैसे करें शुरुआत , लेखन कौशल , लेखक कैसे बने , अच्छा लेखक कैसे बने – कुछ टिप्स , राइटर कैसे बने , राइटिंग , क्रिएटिव राइटिंग , क्रिएटिव राइटिंग इन हिंदी , सृजनात्मक लेखन क्या है , अच्छा लेखक कैसे बने – क्रिएटिव राइटिंग की दो टिप्स
राईटिंग टिप्स – लेखन कैसे करें …