घर का काम खुद करना – अपना काम स्वयं करना चाहिए – कोई शर्म की बात नही – बात कल की है.. मैं नेट पर कुछ सर्च कर रही थी तभी मेरा ध्यान गया एक बहुत ही काम की बात पर कि कांच के गिलास को अगर सफेद वाले सिरके vinegar और विम से धोएगें तो वो चमक जाएगें और ऐसे ही अगर सर्विंग ट्रे भी जो अक्सर साईड से गंदी हो जाती हैं उन्हें साफ करेगें तो वो भी सारी चमक जाएगीं.. ऐसा लगेगा मानो नई है…
घर का काम खुद करना – अपना काम स्वयं करना चाहिए –
इसे मैंनें खुद आजमा कर देखा और जब शानदार परिणाम मिला तो सोचा कि इसे अपनी सोशल नेट वर्किंग साईट पर भी शेयर कर दूं… जब मैंनें शेयर किया तो बहुत प्रतिक्रियाएं आई पर एक प्रतिक्रिया ये भी थी कि क्या आप घर का काम करती हैं आपकी बातों से तो ऐसा लगता है कि आप घर की सफाई बर्तन आदि करती हैं…
तब मेरा तुरंत ये जवाब था कि बिल्कुल !! मैं अपने घर का सारा काम करती हूं और काम करने में शर्म कैसी…
अपना काम स्वयं करने के लाभ….
जबकि और ज्यादा अच्छा और साफ सुथरा हो जाता है और वो भी तनाव रहित होकर.. क्योकिं काम वाली बाई होने से बेशक, आराम भी होता है पर टेंशन भी बहुत होती है.. न आने का समय न छुट्टी का पता, दो दिन नही आएगी और कोई फोन भी नही आएगा और तीसरे दिन जब हम काम निबटा लेंगें सारा का सारा तब अचानक वो आ जाती है…
लगे हाथ कसरत भी हो ही जाती है.. और हमारे पास समय भी बहुत होता है क्योकि अब हम समय अपने हिसाब से मैंनेज करते हैं
बात सिर्फ इतनी ही कहना चाह रही हूं कि अगर हम खुद घर का काम करें तो कोई दिक्कत नही होनी चाहिए और न ही शर्म.. और वैसे भी हम विदेशी कल्चर को फ़ोलो करना चाहते हैं तो विदेशों में तो मिलती ही नही हैं काम वाली बाईया… सभी खुद ही करते हैं… यकीन नही तो पूछ लीजिए किसी विदेशी मित्र से…
तो घर का काम खुद करना कोई शर्म की बात नही!!
घर का काम खुद करना – अपना काम स्वयं करना चाहिए