छोटे बच्चों को गलती होने पर क्या सजा – Creative Punishments Ideas – chhote bachho ko galti hone per saza kya – discipline कैैैैसे आए – आमतौर पर छोटे बच्चे जब कहना नही मानते गलती तो हम सजा देते है… सजा का मतलब है चांटा, पिटाई , चिल्लाना और क्या … खुद ही जज बन कर सजा दे देते हैं
छोटे बच्चों को गलती होने पर क्या सजा – Creative Punishments Ideas
क्या इसके इलावा भी सजा हो सकती हैं चलिए मान लीजिए हमने बच्चे को मारना नही है अब क्या सजा हो … छोटे बच्चे गलती की सजा
कुछ creative punishments ऐसी सजा बच्चा महसूस भी करे और सीख भी ले क्या हो सकती हैं ऐसी सजा …
Creative Punishment Ideas – effective punishments for kids
बच्चे के साथ मिलकर एक बॉक्स बनवाईए और उसमे बच्चे से ही पूछिए कि आपको अपनी गलती की क्या सजा मिलनी चाहिए आठ दस सजा पूछ कर लिख लीजिए और जब बच्चा गलती करे उसे एक स्लिप उठाने को कहिए …
जब बच्चा कहना ना माने जैसे कि आपने रुम साफ करने को कहा और उसने नही किया खिलौने नही उठाए तो आप चुपचाप एक चीज गायब कर दीजिए … वो उसे खोजेगा और खुद आगे से सम्भाल कर रखेगा …
बच्चा गलती करे तो एक कार्नर उसे दीजिए वहां बैठ कर वो ड्रांईंग के माध्यम से कैसे दिखाएगा … उसे बोलिए या फिर कोई कविता लिखने को बोलिए …
गलती करे तो बोलिए आईस्क्रीम कैंसिल बस दाल और चपाती ही मिलेगी
या फिर जल्दी सोने को बोलिए कि अब आज कोई टीवी नही बस सो जाओ … नो टीवी. नो गेम ..
या फिर पौधो को पानी देना है
या चिडिया के लिए पानी रखना है
या फिर खाना सर्व करवाने में में हैल्प करवानी है…
ऐसे में बच्चे सीखेंगें और सजा भी हो जाएगी …
छोटे बच्चों को गलती होने पर क्या सजा – Creative Punishments Ideas
effective punishments for students , how to teach discipline