माँ तुझे सलाम – वंदे मातरम – Maa Tujhe Salaam – धन्य है देश के वीर जवान – जो अपनी जान पर खेल कर देश की रक्षा करते हैं वीर जवान तुझे सलाम- bharat ke veer jawan – अमर रहेगें वीर जवान. एक प्रेरक कहानी नेट पर पढी.
माँ तुझे सलाम – वंदे मातरम
कल खबर आ रही थी कि बाढ में फंसे लोगो को सैनिको ने बचाया, वही खबर थी कि देश की सीमा पर लड रहे जवान शहीद हुए … वाकई गर्मी हो या सर्दी आग हो या तूफान, बाढ हो या भूकम्प वीर सैनिक अपने कार्य मे हमेशा जुटे रहते हैं …
वाकई घर परिवार से दूर रहते हुए हर पल खतरे का सामना करते हैं …
वाकई धन्य हैं इनके परिवार … खास तौर पर इनकी माताएं…
इसी संदर्भ में मैंने एक कहानी पढी.
एक माँ के तीन बच्चे सेना में थे और युद्द छिड गया. तीनों ने युद्ध में भाग लिया . कुछ दिन बाद यह खबर आयी कि पहला पुत्र युद्ध में मारा गया है। माँ ने मुस्कराते हुए कहा – “वह भाग्यशाली है कि उसने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया है।”
कुछ ही दिनों बाद दूसरा पुत्र भी युद्धभूमि में शहीद हो गया। माँ ने कहा – “मुझे ऐसे पुत्र की माँ होने का गर्व है जिसने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया ”
कुछ समय बाद उसका तीसरा पुत्र भी शहीद हो गया। इस बार जब उसने तीसरे पुत्र के निधन का समाचार सुना तो मुस्कराहट के साथ माँ की आँखों में आँसू भी थे।
उनके पास में खड़े एक व्यक्ति ने कहा – ” आपकी आँखों में आँसू ?”
माँ ने कहा – “मेरी आँखों में आँसू इसलिए हैं क्योंकि मेरे प्यारे देश पर न्योछावर करने के लिए अब मेरे पास और पुत्र नहीं बचे हैं।”
तो ये होता है जज्बा … !!
प्रेरक कहानी, देश के वीर जवान , वीर जवान तुझे सलाम, एक सैनिक का जीवन , प्रेरक लघु कहानी , भारत के वीर जवान, bharat ke veer jawan , धन्य है, अमर रहेगें वीर जवान , vande matram
माँ तुझे सलाम – वंदे मातरम…