पति और पत्नी का रिश्ता – प्यार जताने के तरीका ये भी – pati aur patni ka rishta – पति पत्नी का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है… हलकी नोंक झोंक तो होनी चाहिए पर बात जब तेरा मेरा तक पहुंच जाए तो … बात बढनी भी नही…रिश्ते हथेली में बंद रेत की तरह होते हैं अगर हलके से बंद करेंगें तो वो रहेंगें पर अगर कस कर बंद करेंगें तो उंगलियों से निकल जाएगें
पति और पत्नी का रिश्ता – प्यार जताने के तरीका ये भी
एक कहानी पढी कि एक पत्नी अपने पति से कहती है कि आप मेरी सात कमियां बताओ मैं सुधाराऊंगी … पति मन ही मन सोचते हैं कि सात कहा मैं तो 60 गलतियां कमियां बता सकता हूं वो सोचते हैं और बताते हैं कि शाम को बताऊंगा…
शाम को लौटते हैं और… 7 गुलाब फूल लेकर और पत्नी को कहते हैं कि तुममे कोई गलती नही तुम जैसी हो मुझे अच्छी लगती हो … ये देख कर पत्नी खुश हो गई और अपने आप अपनी गलतिया कमियां दूर करने में जुट गई …अपनी कमिया अपनी गलतिया हम सभी को पता है …
पर एक ये तरीका भी है उसे जताने का … प्यार ऐसे भी जीता जा सकता है … जरुरी नही है कि कमी या गलती निकाल कर इस पर विजय पाई जाए … आमतौर पर हमे कोई लिखने को बोले तो हम कमियां फटाफट लिख देते हैं अच्छी बाते सोचनी पडती है
https://www.facebook.com/linkmonicagupta
तो अगर आप भी अच्छी या बुरी बातों की लिस्ट बना रहे हैं तो एक मिनट जरा रुक जाईए और सोचिए …
रिश्ते हथेली में बंद रेत की तरह होते हैं अगर हलके से बंद करेंगें तो वो रहेंगें पर अगर कस कर बंद करेंगें तो उंगलियों से निकल जाएगें
पति और पत्नी का रिश्ता कैसा हो – Monica Gupta
पति और पत्नी का रिश्ता कैसा हो – अगर आदमी की सफलता के पीछे औरत का हाथ होता हैं तो हर सफल महिला के पीछे उसके पति और परिवार का योगदान होता है.इसलिए एक दूसरे read more at monicagupta.info
पति और पत्नी का रिश्ता इन हिंदी
पति और पत्नी का रिश्ता – pyar jatane ke tarike yeh bhi आपको कैसा लगा !!!