How to Teach Kids to Praise Others – बच्चों को सिखाएं प्रशंसा करना – Monica Gupta – Parenting Videos in Hindi – Monica Gupta Videos – Parenting Tips in Hindi – How to Teach Kids to Praise Others – बच्चों को सिखाएं प्रशंसा करना बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए – बच्चों को सिखाएं अच्छी आदतें –
How to Teach Kids to Praise Others – बच्चों को सिखाएं प्रशंसा करना
Parents बच्चों को बहुत सारी बाते सीखाते हैं लिखना, पढना , बोलना, खेलना , पर क्या हम उन्हें दूसरे की प्रंशसा करनी चाहिए ये सीखाते हैं अगर किसी की बात अच्छी लगे तो उसकी praise जरुर करनी चाहिए ये गुण या स्किल भी जरुर सीखानी चाहिए… एक भी एक आर्ट है जो बहुत जल्द दूसरे के दिल में जगह बना लेता है..
क्या क्या और कैसे सीखाना चाहिए उससे पहले एक छोटी से कहानी सुनाना चाहूंगी..
एक लडका 5 क्लास में पढता है.. उनके स्कूल में एक प्रोग्राम होता है जिसमें एक नाटक भी होना होता है और उस बच्चे का बहुत मन होता हि कि वो उसमे कोई रोल करे… मम्मी भी चहती है कि बच्चे को कोई न कोई रोल जरुर मिलना चाहिए… ऑडीशन होते हैं और बच्चों के साथ साथ पेरेंटस को बुलाया जाता है…
बच्चे अंदर चले जाते हैं और पेरेंटस बाहर बैठ कर इंतजार करते है और मम्मी मन ही मन भगवान से प्रे करती है कि हे भगवान इसे रोल दिलवा देना ताकि इसका मनोबल बना रह नही तो बहुत उदास हो जाएगा.. कुछ देर बाद ऑडीशन खत्म होते है बच्चे बाहर आते हैं और वो बच्चा भी खुशी खुशी बाहर निकलता है.. मम्मी भी खुश कि चलो बच्चे को रोल मिल गया… बच्चा पास आता है तो मम्मी पूछती हैं कि क्या रहा… रोल मिला.. तो बच्चा खुशी खुशी बोलता है कि नही रोल तो नही मिला पर रोल से भी बढ कर मिला है… मम्मी पूछती हैं कि क्या ?? तो वो बोलता है कि मैं सबसे आगे बैठ कर जो बच्चे उसमे रोल कर रहे हैं उनके लिए ताली बजाऊंगा उन्हें एनकरेज करुंगा ताकि वो अच्छा करें.. इसलिए इस बात की महत्ता समझनी चाहिए
तो क्या क्या और किस तरह से बाते सीखानी चाहिए पेरेंटस को….
सबसे पहले तो पेरेट्स को खुद उदाहरण बनना पडेगा… बच्चों को सीखाने के लिए खुद बच्चों के अच्छी बातें देख कर उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए.. बच्चे जो देखते हैं वैसा ही करने की कोशिश करते हैं इसलिए खुद रोल मॉडल बने…
पेरेंटस ये भी सीखाएं कि जब किसी की प्रेज करें तो सिर्फ वाह, शाबाश ही नही बल्कि जिस वजह से हम प्रेज कर रहे हैं उसका कारण बताईए.. जैसे मान लीजिए एक परिवार है और मम्मी ने खाना बहुत टेस्टी बनाया है तो पापा कह रहे हैं कि वाह खाना बहुत ही अच्छा बनाया है… बहुत बढिया… बच्चा भी जरुर कहेगा हां खाना बहुत ही अच्छा बनाया है.. मजा आ गया.. और सब क्लेप करते हैं तो जब praise कर रहे हैं तो विस्तार से करनी सीखानी है… या एक बच्चा है वो अंगूठा लेता है और जब आज सारा दिन उसने अंगूठा नही लिया तो उसकी पीठ थपथपाई गई और आईस्क्रीम भी खिलाई गई.. उससे उसका मनोबल इतना बढा कि उसने अगले दिन भी अंगूठा नही लिया… और फिर उसका छूट ही गया
praise करने के बहुत तरीके हो सकते हैं… जैसे मान लीजिए एक बच्चे की स्पोर्टस मीट है और वो आपको दूर से देख रहा है तो आप बक अप करके या थम्सप करके भी उसका मनोबल बढा सकते हैं यही सीखाना है अलग अलग जगह हम ताली बजाकर किसी की तारीफ करते हैं या थम्सप करके, हाई फाईव करके या पीठ थपथाकर प्रशंसा कर सकते हैं..
तो बच्चे को सीखाना चाहिए कि चाहे भाई हो या बहन या स्कूल में कोई दोस्त या कोई भी अगर किसी की कोई भी बात अच्छी लगती हैं तो जरुर प्रेज करनी चाहिए..
बच्चे को सीखाना चाहिए कि वो ध्यान से observe करे.. कोई बच्चा अच्छा गाता है या लिखाई बहुत अच्छी है या टिफिन खत्म कर देता है है तो उसे वाह बहुत अच्छे आप जरुर स्ट्रोंग बनोगे..
ये शुरुआत भगवान से करनी चाहिए कि Thank You God.. You are so kind… या अपने घर में अपने भाई बहन से करनी चाहिए क्योकि इससे आपसी रिश्ते मजबूत बनते हैं !!
How to Teach Kids to Praise Others – बच्चों को सिखाएं प्रशंसा करना – Monica Gupta – Parenting Videos in Hindi