Teach Kids to Stay Organized – बच्चों को सिखाएं organized रहना – Parenting Tips – Monica Gupta – #MonicaGuptaVideos – #ParentingVideosInHindi – Monica Gupta – Help Your Child Get Organized – Teach Kids to Get Organized – http://https://www.youtube.com/@MonicaGupta/ – Motivational Videos in Hindi – मोनिका गुप्ता – बच्चों की परवरिश – बच्चों की परवरिश कैसे करें बच्चों को सिखाएं व्यवस्थित रहना
Teach Kids to Stay Organized – बच्चों को सिखाएं organized रहना – Parenting Tips
कैसे रखें बच्चे Organized – बहुत सारे पेरेंटस की शिकायत रहती है कि बच्चे Organize नही रहते.. कमरा फैला, अलमारी भी बिल्कुल फैली न स्कूल बैग का ख्याल क्या करें कैसे करें. पेरेंटस किन बातों का ख्याल रखें ??
1. मदद करनी छोड दीजिए –
अगर हम सही मायनो में चाहते है कि बच्चा Organize बनें तो उसकी सहायता करना छोड दीजिए… एक बार तो आपको अच्छी नही लगेगी बात पर ये जरुरी है… हर बात मे आपकी हैल्प मिलती जाएगी तो वो कैसे खुद बनेगा Organize. responsible तभी बनेगा…
2. सामान कम कीजिए
बच्चे अव्यवस्थित तभी होते हैं जब बहुत सामान होता है जब सामान की कम होगा तो कमरा कैसे फैलेगा… आप इतने सारे गेम्स हो या खिलौने या गेम्स ले कर आते है तो बच्चा बहुत जल्दी ऊब जाता है..
तो जो टूट फूट गए हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दीजिए…
जो बहुत अच्छी कंडीशन में है पर बच्चा खेलता नही उसे पैक करके किसी जगह रख दीजिए… कुछ दिनों बाद जब बच्चा उन को देखेगा तो उसे बहुत अच्छा लगेगा
3. One in – one out rule
भी बना सकते है कि नया खिलौना तभी आएगा जब पुराना किसी को दे देंगें… यही बात कपडो के लिए भी कर सकते हैं … डोनेट करने की भावना आएगी
4. सामान ऐसी जगह रखिए जहां से वो आराम से ले पाएं..
नीचे नीचे के शेल्फ हों जहां खिलौने किताबें रंग, कहानी की किताब के अलग अलग सेक्शन हों और बच्चों को बताए कि जहां से जो निकालें वही वापिस सहेज कर रखे… इससे बार बार पेरेंटस की सरदर्दी भी कम होगी कि ये सामान चाहिए वो चाहिए.. बच्चे को समझाईए कि अगर जहा से समान लिया वहां वापिस नही रखा तो एक एक सामान गुम होता रहेगा.. अगर नही रखा तो एक एक करके चीजे गायब होती जाएगी..
5. बच्चों का कैलेंडर बना लीजिए…
एक महीने का कैलेंडर calendar बनाईए और उसमे कुछ बातें लिखिए जिसमे सिर्फ उन्हें टिक मार्क ही करना है जैसे
सुबह समय से उठे / ब्रुश किया / टिफिन खाया/ होमवर्क पूरा किया / सोने से पहले ब्रुश किया / पौधे को पानी दिया/ चिडिया के लिए अपनी रखा
आखिर मे आपके रिमार्क्स – फिर आपने महीने में अगर इसमें 90% से ज्यादा टिक मार्क हैं तो प्राईज मिलेगा… वो भी बच्चा अपनी विश की स्लिप कही डाल कर रहेगा और फिर मम्मी पिक करेगीं और उसकी इच्छा पूरी करेगी… इससे क्या होगा कि बोझ नही लगेगा बच्चे को वो ओरेगेनाईज बनेगा …
6. बच्चे के टेबल या बैड साईड पर अलार्म क्लॉक रखी हो ताकि बच्चा खुद उठने की आदत बना सके…
7. दिन फिक्स कर दीजिए..
बजाय हर रोज सारा कमरा साफ होना चाहिए आप दिन फिक्स कर मनडे को स्ट्डी टेबल साफ रखनी है.. सनडे को अपनी अलमारी साफ रखनी है… हर रोज धोने वाले कपडे वाशिंग मशीन में या बाल्टी में डालने हैं.. हर संडे स्कूल बैग साफ करना है.. और इसके भी एकस्ट्रा पोईंटस मिलेगें..
8. Be a Role Model
इसके लिए पेरेंटस को खुद भी ओरगेनाईज रहना होगा.. अगर खुद ही नही होंगें बच्चा सीख ही नही सकता और खुद होगें तो बच्चे के लिए एक उदाहरण बनेंगें
जितना ईजी रखेंगें उतना ही जल्दी बच्चा सीखेगा… जितना सिम्पल रखेंगें बच्चा उतना ही एंज्वाय करेगा…
Punishment, frustration से भी कुछ नही होगा इससे बच्चे कभी भी नही सीखेंगे बल्कि बहुत Patience से काम लेना होगा Patience रखनी होंगी
ये सब एक रात में ही नही हो जाएगा पर इतना अभी पक्का है कि अगर आप patience रखेगें और बच्चे को मौका देंगें तो सब हो जाएगा… ओरेगानाईज रखने की आदत बचपन से ही आदत डालनी जरुरी है…
पर ये भी नही है बच्चे अब बडे हो गए तो अब वो ओर्गेनाईज रह ही नही सकेंगें ऐसा नही है…
Teach Kids to Stay Organized – बच्चों को सिखाएं organized रहना – Parenting Tips