दीदी की चिठ्ठी
दीदी की चिठ्ठी
दीदी की चिठ्ठी
दैनिक नवज्योति , जयपुर से दीदी की चिठ्ठी
हैलो नन्हें दोस्तो,
कैसे हो! पता है मैं दो दिन पहले सागर के घर गई. बहुत प्यारा और खूबसूरत घर है उसका. एक से एक बढ कर कीमती और आलीशान चीजो से घर सजाया हुआ था.पर अचानक मेरा ध्यान गया बैठक मे लगे कैलेंडर पर. अब तो साल 2013 शुरु हो गया है और उसका भी दूसरा महीना चल रहा है पर सागर के घर 2012 का ही कैलेंडर शोभा बढा रहा था. जरा भी अच्छा नही लगा देख कर. बल्कि कुछ बच्चो के घर मे दीवार घडी टंगी होती है और वो भी बंद. अब जिस घर मे समय की ही कद्र नही होगी तो वो सफल कैसे होंगे.जिंदगी मे आगे बढने के लिए समय की कद्र करनी बहुत जरुरी है क्योकि अगर हम समय की कद्र नही करेगें तो वो हमारी कद्र किसलिए करेगा. सागर ने तो मेरी बात समझ आकर अपने घर का कैलेंडर बदल लिया और कुछ बच्चो ने दीवार घडी मे नया सैल डाल कर उसे भी सही कर दिया पर क्या आपने भी ठीक कर लिया. अगर आपके घर ऐसा नही है तो बहुत खुशी की बात है और अगर ऐसा है तो इंतजार किस बात का उसे तुरंत ठीक कर लीजिए. और वैसे भी कहते हैं ना कि “इंतजार करने वालो को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड देते हैं.”
आपकी दीदी
मोनिका गुप्ता
दीदी की चिठ्ठी
दीदी की चिठ्ठी
प्यारे नन्हे दोस्तो,
कैसे हो. दोस्त और दोस्ती बहुत प्यारे शब्द हैं. आपको एक सच्ची बात बताती हूं. सामी के पापा की बदली जयपुर हुई तो उसने नए स्कूल मे दाखिला लिया.वहां उसकी दोस्ती राज से हुई. राज अच्छा था पर एक ही गंदी आदत थी कि वो बात बात मे अपशब्द या गाली देकर बात करता. सामी ने बहुत बार उसे समझाया पर एक दिन तंग आकर उसने बोल दिया कि अगर उसने गलत बोलना बंद नही किया तो वह उससे जिंदगी भर बात नही करेगा. राज अपने नए दोस्त को खोना नही चाहता था बस उसने ठान लिया कि आगे से गंदी बात बोलना हमेशा के लिए बंद. पता है कि इस बात के कुछ दिनो के बाद राज के मम्मी पापा सामी के घर उसे थैक्स बोलने आए कि जो काम वो इतने समय से नही कर पाए सामी मे झट से कर दिया और राज को सुधार दिया. इस बात को 15 साल हो गए हैं और आज भी दोनो पक्के दोस्त हैं.आप भी अच्छे बच्चो से दोस्ती करना और अगर दोस्त मे कोई कमी हो तो उसे दूर करने की कोशिश जरुर करना. जाते जाते एक बात मै आप सभी से कहना चाहूगी कि “एक अच्छी किताब सौ दोस्तो के बराबर होती है पर एक अच्छा और प्रेरित करने वाला दोस्त तो पूरी की पूरी लाईब्रेरी ही होता है”.
ढेर सारी शुभकामनाओ के साथ 😀
आपकी दीदी
मोनिका गुप्ता
दीदी की चिठ्ठी
दीदी की चिट्ठी
- « Previous Page
- 1
- …
- 3
- 4
- 5
- 6
- Next Page »