होली का त्योहार , महिलाएं और डर
बुरा ना मानो होली है. होली मेरा प्रिय त्योहार है गुझिया की महक और गुलाल बहुत सुंदर लगते हैं पर बस डर लगता है तो होली के दिन घर से बाहर निकलने मे… !! बहुत लोग, खासकर, महिलाएं भीतर रहना ही पसंद करती हैं या ऐसी जगह छिप जाती हैं जहां कोई पहुंच न सके … वैसे अपवाद भी हर क्षेत्र में होते हैं … !!!
होली का त्योहार , महिलाएं और डर