वायरल सच ऐसा भी
सोशल मीडिया और वायरल का बुखार जोरो पर है पर आज मैं जिस वायरल की बात करने जा रही हूं वो हम सभी की जिंदगी से जुडा है. वायरल का सच है इसलिए बहुत सोच विचार कर ही पढे.
जब बच्चा छोटा होता है और कभी कभार खेलते खेलते उसे चोट लग जाती है तो उसकी मम्मी भी झूठ मूठ एक्टिंग करती है कि उसे भी चोट लग गई और बहुत दर्द हो रहा है जिससे बच्चे का ध्यान बढ जाता है और उसका दर्द कम हो जाता है ठीक ऐसा ही कुछ मैने इस वायरल मे आजमाया..
कुछ दिनों से, मेरी सहेली मणि से बात नही हुई थी. आज की तो पता चला मैडम को वायरल हुआ है बुखार, जुकाम और गला खराब.. अचानक मैं बोली अरे पूछ ही मत मेरा भी यही हाल है उसने पूछा तो मैने बताया कि कल से गला दर्द हो रहा है और जुकाम से हाल बेहाल है और जानबूझ कर खांसने लगी.
वो अपना दर्द भूल कर मेरा हाल पूछ्ने लगी और मैं उसका कि क्या खाएगीं क्या बनाऊ… बातो बातों मे मुझे ऐसा लगा कि अब उसकी आवाज में आराम है अब वो मुझसे मिलने आ रही है
वैसे कई बार किसी का दुख दर्द दूर करने के लिए अपनी बीमारी का बहाना भी अच्छा होता है और वैसे अक्सर बीमारी भी अच्छी
लगती हैं जब कोई हमारी परवाह करने वाला हो तो !