ट्रैफिक, लाईक, कमेंटस का ट्रैफिक और वायरल होता सोशल मीडिया का बाजार
E Media और मन की बात
सोशल मीडिया,वायरल होती पोस्ट और लाईक, कमेंटस का बाजार
Like के लिए कुछ भी करेंगें.. हर रोज खबरे पढने या सुनने को मिलती रहती हैं कि सैल्फी छ्त से लेते हुए या समुंद्र के किनारे लेते या बस की छत पर लेते हुए दुर्धटना धटी … ये किसलिए होता है अरे भई एक कमेंट एक लाईक के लिए ही ना… तो है ना E Media सोशल मीडिया का बाजार
सोशल मीडिया,वायरल होती पोस्ट और लाईक, कमेंटस का बाजार
मन की बात
Social Media की दुनिया में हमेशा वायरल होने का इंतजार रहता है मन करता है कि खूब ट्रैफिक हो … चाहे दिन हो या रात हो … और बस लाईक और कमेंटस मिलते ही रहें मिलते ही रहें … !! क्योकि खुदा न खस्ता अगर ये नही है तो व्यक्ति डिपरेशन में चला जाता है और उसका ठीक होना बहुत मुश्किल हो जाता है..
अब देखिए इस बात की खबर सभी को है तभी तो भिखारी बाबा भी
चंद पैसे के बदले ढेरों कमेंटस का, लाईक का और वायरल होने का आशीर्वाद दे रहे हैं … !!
आज बदल गया है आशीर्वाद देने का अंदाज !!