बेटी हुई पराई – कन्यादान
शादी का सीजन आते ही जहां समाज मे हलचल सी हो जाती हैं वही लडकियों का दिल भी धक धक करने लगता है क्योकि जिस घर में बचपन से पली बडी हुई… उसे छोडना नए घर में जाना उसे अपनाना… !!! यही उधेडबुन चलती रहती हैं लडकियों के मन में… !!
शादी के बाद नमिता पहली बार घर आई तो मन में बहुत बातें चल रही थी. वो सोच रही थी कि अब उसका कमरा, उसकी टेबल भाई ने ले ली होगी और एक शैल्फ जिसके लिए हमेशा दोनों की लडाई होती थी वो भी भाई ने ले लिया होगा पर कमरे मे घुसते ही उसे लगा ही नही कि वो शादी के बाद आई है. सब पहले जैसा था.. हां भाई की शरारत थोडी सी बदल गई थी बस नमी आखों में ज्यादा दिखी.
अक्सर हम लडकियां सोचती हैं कि शादी हो गई बस अब सब खत्म. पर ऐसा होता नही है माता, पिता, भाई और बहन के दिल में जो जगह होती है वो हमेशा उतनी ही रहती है बल्कि शायद जगह ज्यादा बडी हो जाती है.
शादी के चाहे दस साल बाद या बीस साल बाद जाओ वो अपनापन अहसास अपनों मे हमेशा मौजूद रहते है. अनु ने भी बताया कि शादी के दस साल बाद भी अलमारी में एक हिस्सा हमेशा उसके लिए खाली रहता है उसकी मम्मी उसके लिए इकठ्ठा सामान वही सहेज कर रखती है या जब कभी वो अपनी चीजे भूल जाए तो वो वहां रख देती हैं ताकि अगली बार मिलने पर सामान दिया जाए.
वही मणि ने बताया कि अरे इतने साल हो गए शादी को अब अलमारी का कोई कोना तो नही पर दिल का कोना उसके लिए जरुर भरा मिलता है.उसने बताया कि आज भी, जब भी वो अपने घर जाती है और किसी को अपनी चप्पल न मिले तो चप्पल चोरी का इल्जाम उसी पर लगता है ह हा हा कि मणि(मोना) के पांव में देखों उसी ने पहनी होगी.
असल में,घर पर वो बचपन से ही कभी अपनी चप्पल नही पहनती थी ज्यादातर अपने पापा की या भईया की बडी बडी चप्पल पहनकर घूमती रहती और आज भी जब भी वो घर जाती है तो उसी पर इल्जाम लगता है और वो इल्जाम सही भी होता है कहती कहती मुस्कुरा दी और आंखों मे दो बूंदे छलक आई. वो बता रही थी कि पता नही क्यों पर आज भी उनकी चप्पले पहन कर बहुत अच्छा महसूस होता है.
मणि बताए जा रही थी कि इतना ही नही आज भी जब वो घर जाती है तो पापा,मम्मी और भईया की जुबान पर पहले उसी का नाम रहता है .भाईया की बेटी को आवाज देकर बुलाने के लिए आज भी पहले मोना (मणि के घर का नाम मोना है ) ही निकलता हैं फिर उसका असली नाम लेते हैं … और भाई की बिटिया तो कहती है कि बुआ जी अब तो उसे भी लगने लगा है कि मोना उसी का नाम है…… यानि शादी के 25 साल बाद भी आज भी वो अपने परिवार के दिल में, जुबान पर है तो और क्या चाहिए और बात करते करते वो भावुक हो गई.. और शायद मैं भी …… 🙄
असल में, लडकियां, बेशक शादी के बाद घर से विदा हो जाती हैं पर दिल में प्यार, दुलार, अपनापन और अहसास हमेशा हमेशा बना रहता है….इसलिए शादी के बाद ज्यादा उदास या सैंटी सैंटी होने का नही… बल्कि उसी अपनेपन उसी अहसास उसी प्यार से अपने नए घर की बगिया को भी सहेजना हैं …!!!
Photo by IshtiaQ Ahmed revival to Photography
अगर आपकी भी कोई हसीन सी, प्यारी सी याद है तो जरुर शेयर कीजिएगा… 😆