Benefits of Being Busy – व्यस्त रहने के फायदे – बिजी रहने के बहुत benefits , advantages फायदे हैं… खुश कैसे रहें – How to be Happy in Life. इससे पहले video मे मैंनें बताया था कि व्यस्त रहना किसलिए जरुरी है फिर बताया कि किस तरह से बिजी रहा जा सकता है और अब बात हो रही है benefits की
Benefits of Being Busy – व्यस्त रहने के फायदे
जो मैंनें महसूस किया वो है कि busy रहने के बहुत सारे फायदे हैं… benefits , advantages सुनकर तो वैसे भी स्माईल आ ही जाती है तो सबसे बडा benefits यही है कि
स्माईल आ जाती है
हमारे माथे पर बल खत्म हो जाते हैं क्योकि जब हम खुद को बिजी नही रखते , बोर होते हैं, टाईम पास करते हैं , इधर उधर बे फालतू की बातें होती हैं नेगेटिव विचार मन में आते हैं हर बात पर तनाव होता है हर बात को टेंशन बना लेतें हैं और जब हमने खुद को व्यस्त रखना शुरु कर दिया तो तनाव चला जाएगा … तनाव गया तो माथे पर पडे बल भी चले जाएगें और उसकी जगह ले लेगी स्माईल …
परिवार खुश रहेगा..
जब हमारे चेहरे पर स्माईल रहेगी तो हम हर काम उत्साह के साथ करें%गें खुश होकर करेंगें तो क्या होगा परिवार खुश होगा या नाराज … जी खुश ही होगा … पहले सुबह उठते साथ से ही किच किच शुरु हो जाती थी … पर जब चेहरे पर स्माईल रहेगी तो कौन किच किच करेगा ..
Self-Accomplishment की भावना – आत्म उपलब्धि
Feeling of Self-Accomplishment… कि हमने भी कुछ पाया है … एक होती है बाहरी खुशी जोकि अक्सर हम दिखावा करते हैं और एक होती है अंदरुनी हंसीं भीतरी खुशी … वो जब आ जाए तो हमारे शरीर में खुद ब खुद चमक आ जाती है हमें पार्लर वार्लर कही जाने की जरुरत नही पडती.. ऐसा महसूस होता है मानों कोई उपलब्धि मिली है
Self-Confidence
और जब ये सब होता है तो अलग सा आत्मविश्वास आ जाता है
और हम दूसरों को भी बताने लगते हैं… जैसे मान लीजिए आपने अपने समय को वेस्ट नही किया और आपने नियमित अखबार पढना शुरु कर दिया और आपकी जनरल नॉलिज बढानी शुरु कर दी फिर एक बार आप दस दोस्तों के बीच में बैठे और क्योकि उस विषय का आपको ज्ञान था आपने बताना शुरु कर दिया … तो दूसरे तो हो ही जाएगें न आपसे प्रभावित कि अरे वाह !! कब सीखा.. हमें भी बताओ… दस जगह हमारा उदाहरण दिया जाएगा.. तो क्या होगा… आएगा न आत्मविश्वास !!
Learning and Development
व्यस्त रहने से हमारी सीखने की भावना बढती हैं… मान लीजिए हमने ब्लॉग बना लिया और उसमें आर्टिकल लिखने शुरु कर दिए और लोगो की प्रतिक्रिया भी आने शुरु हो गई… तो आपका मन करेगा कि और अच्छा कुछ लिखूं इसके लिए हम और सर्च करेंगें और पढेगें…यानि हम नई नई skills सीखगें
नए नए आईडियाज आएंगें
और हम बेहतर करते जाएगें. हमारा दिमाग चलता ही रहता है The brain is always working. यानि एक्टिव रहता है
समय की वेल्यू करना सीख जाएगें
पहले जो समय हम सारा दिन कभी इधर उधर बैठ कर चुगली चपाटी करते , घंटो फोन पर लगे रहते किसी के घर जाते तो घंटो बैठे रहते पर जब समय का सही इस्तेमाल करना शुरु किया तो समय की वेल्यू पता चल जाती है.. पहले लोग कहते कि कब जाओगें पर अब लोग क्या कहेंगें कब आओगे
Source of Income
कई बार ये कमाई का साधन भी बन जाता है मान लीजिए आपने blog शुरु किया इसलिए कि आप खाली नही बैठना चाह्ते थे और उसमे नियमित आर्टिकल पोस्ट करने लगे और एक दिन हम क्या देखते हैं कि उससे हमें Income शुरु हो गई … तो हुई न ये खुशी वाली बात !!
लाईफ स्टाईल बदल जाएगा
इससे क्या होगा … हमारी सोच हमारा नजरिया बदल जाएगा और हम और भी ज्यादा क्रिएटिव होते जाएग़ें
समाज में सम्मान मिलेगा
जब हम सोशल वर्क करेंगें तो हमारी पहचान बनेगी और समाज में हमारा नाम होगा.. मान लीजिए आप रक्तदान के क्षेत्र में बहुत काम कर रहें हैं या जब भी उससे जुडी बात होगी आपको याद किया जाएगा या आपने बहुत अच्छा आईडिया दिया स्वच्छता को लेकर और उसे बहुत लोगो ने बहुत पसंद किया तो आप अपनी पहचान बनाने में सफल हो गए
अब इसके benefits ऑफ benefits भी हैं मान लीजिए आपकी पहचान बनी तो इसका फर्क आपके परिवार पर भी तो होगा … आप गर्व से बताएगें कि हां वो मेरी मम्मी है या मेरे पापा है.. या हां वो मेरे पास के रिश्तेदार हैं … जो कभी बहुत दूर के हुआ करते थे .. अब पास के रिश्तेदार बन जाते हैं..
सुपर मॉम या सुपर मैं बन सकते हैं
और आप प्रेरणा बन जाएगें लोग आपके पास टिप्स लेने आने लगेग़ें कि ये आपने कैसे किया …
अब बस एक चीज के लिए समय नही बचता …
आप भी भूल गए उसको…..और वो है Negativity है कोई समय उसके लिए तो … सबसे अच्छी बात की negativity भाग जाती है और उसकी जगह पॉजीटिव बातें ले लेती है …
इसलिए कहते हैं कि Doing something is better than doing nothing इसलिए कोशिश यही करनी चाहिए कि खाली नही बैठना कुछ न कुछ क्रिएटिव करते रहना है शोध भी किए गए और यही नतीजा निकला कि जो लोग खाली नही बैठते व्यस्त रहते हैं वो खाली रहने वाले लोगो की अपेक्षा ज्यादा खुश रहते हैं क्योकि व्यस्त रहने के नतीजे अच्छे होते हैं Going Further…
व्यस्त रहने के फायदे – Benefits of Keeping Yourself Busy – खुश कैसे रहें – How to be Happy in Life –
खुद को व्यस्त कैसे रखें – How to Keep Yourself Busy – खुश कैसे रहें – How to be Happy in Life