तेज खबरे – गरमा गरम खबर
तेज खबरे – गरमा गरम खबर
Short term memory loss. खबरों का संसार जितनी तेजी से बदल रहा है हैरानी होती है अभी एक मिनट पहले जो खबर सुर्खियों में होती है वही पल भर में गायब भी हो जाती है और फिर सामने होती है एक और सनसनी खबर.. असल में, यह सब सोशल मीडिया के एक्टिव होने की वजह से हुआ है और खबरिया चैनल पर और ज्यादा दायित्व आ गया है. प्रेशर सा आ गया है या भेड चाल बढ गई है कि जब फलां चैनल खबर दिखा रहा है तो हम पीछे क्यो रहे … सारी खबरों से अवगत करवाना कोई गलत बात नही पर वो खबर जो कभी सुर्खिया बनी उन्हें भूलना सही नही उनका फॉलोअप करना भी जरुरी है. उस खबर का हुआ क्या ये भी तो जनता जानना चाहती है.
Short term memory loss प्रोब्लम लगती है न्यूज चैनल वालो को.. पहले एक न्यूज को पकड लेते हैं और फिर बहुत जल्द उसे ऐसे भूलते हैं ऐसे भूलते हैं कि बस पूछो ही मत … आगे दौड पीछे छोड की राजनीति !! हे भगवान !!
न्यूज चैनल और गर्मागर्म बहस – Monica Gupta
मैने कहा कि TV देख लो ना बंद क्यो कर रखा है वो बोली कि कल अपनी बात तो हुई थी कि news चैनल पर बहस वगैरहा फालतू बाते होती हैं नही देखनी इसलिए आज Tv चलाया ही नही …. हे भगवान !! मैं समझ गई… और मैंने टीवी ऑन कर दिया और वो न्यूज चैनल लगाया जिस पर सबसे ज्यादा चिलमचिली, तू तू मैं मैं और गर्मागर्म बहस चल रही थी.. मैने मुड कर देखा अब मणि बिल्कुल आराम से बैठी टीवी देखती हुई चिप्स खाते हुए बोली …hmmmm अब अच्छा लग रहा है …!!! जरा साईड हटना … !!! हे भगवान.. न मणि सुधरेगी और न ही ये चैनल वाले लडना झगडना बंद करेगें.. और किसी का तो पता नही पर अब मेरा ब्लड प्रशेर जरुर बढ गया है और आपका ?? read more at monicagupta.info
है कोई ईलाज या लाईलाज है ???