स्वच्छता का महत्व बनाम संकीर्ण मानसिकता
अगर स्मार्ट सिटी बनानी है तो हमें अपने दिमागों को भी स्मार्ट बनाना होगा …
कुछ देर पहले एक जानकार का फोन आया … वो अपने किसी मित्र के लिए बात कर रहे थे कि वो समाज सेवा से जुडना चाहता है क्या मैं किसी एनजीओ को जानती हूं.. मैने कहा अरे वाह!! ये तो बहुत अच्छी बात है … वैसे आज यूथ में समाज के प्रति कुछ करने का जज्बा बढ रहा है..
इस पर उन्होने कहा कि ऐसा कुछ नही है असल में, वो दो तीन जगह इंटरव्यू दे रहा है अगर कोई इस तरह के यानि समाज सेवा चाहे स्वच्छता हो या रक्तदान … के सिर्फ प्रमाण पत्र मिल जाएगें तो प्रोफाईल ज्यादा अच्छा हो जाएगा .. ओह !! यानि मात्र दिखावा ?? मैं ऐसी किसी संस्था को नही जानती क्षमा करें कह कर मैने फोन रख दिया पर दुख जरुर हुआ कि लोग ऐसा भी करते हैं..
स्वच्छता के नारे – Monica Gupta
स्वच्छता के नारे स्वच्छता हम सभी के लिए बेहद जरुरी है जानते हैं हम सब पर फिर भी मानते नही है और गंदगी फैलाए चले जाते हैं. read more at monicagupta.info