How can we Make our Elders Happy – अपने बड़ों को कैसे खुशी दें – Give Life Changing Gift for Lifetime – अपने बड़ो को खुश कैसे करें… जैसे हमारे बडे हमारे मम्मी पापा हमें खुश रखने का पूरा प्रयास करते हैं वैसे ही हमें भी उनको खुश रखना चाहिए.. और हम सभी अलग अलग तरीको से उन्हें खुश करने का प्रयास करते हैं जैसाकि जन्मदिन पर या सालगिरह पर कोई अच्छी से dress देकर, कही खाने के लिए बाहर ले जाकर या सरप्राईज देकर बहुत तरीकें हैं..
How can we Make our Elders Happy – अपने बड़ों को कैसे खुशी दें
ये तो हैं ही अच्छे आईडियाज पर एक गिफ्ट तो यकीनन इन सभी से अच्छा है क्योकि ये गिफ्ट हमेशा न सिर्फ आपकी याद दिलाता रहेगा बल्कि उनके लिए एक नई जिंदगी देने से कम नही होगा..
ये गिफ्ट उनके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा जो अब retire होने वाले हैं या retire हो चुके हैं या वो लोग जो बिजनैस मे थे लेकिन physically active ना होने के कारण अब ज्यादातर समय घर पर ही रहते है लेडीज या वो लोग जिनके बच्चे बडे हो गए अब बाहर नौकरी करने चले गएं हैं और अब उनके पास समय है और घर पर रह कर ही समय को यूटीलाईज कर सकते हैं
अब आप सोच रहे होंगें कि ऐसा क्या गिफ्ट हो सकता है
तो वो गिफ्ट है एक प्लेटफार्म, एक ऐसा मंच जिसके जरिए वो अपनी नालिज, अपने अनुभव अपनी expertise दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं… जिससे ना सिर्फ उनको एक satisfaction मिलेगी या sense of achievement की फीलिंग होगी … कि कुछ कर रहे हैं बल्कि और लोग भी उनकी नालिज से फायदा उठा पाएगें
आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है ?? तो मैं बात कर रही हों ब्लॉग की… ब्लॉग के माध्यम से वो सब चीजे सम्भव है और वो achieve कर सकते हैं…
जब बात आती है ब्लॉग की तो उसके बारे में अक्सर हम यही सोचते हैं कि ब्लॉग बनाना तो मुश्किल होता है.. पर अगर आप कम्प्यूटर पर टाईप कर सकते हैं तो आप ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं..
महीने के 200 रुपये से भी कम खर्चे में आपको आपकी पसंद का डोमैन नेम, एक साल की होस्टिंग, ब्लॉग का सेट अप, और वीडियोज के माध्यम से step by step ट्रेनिग ये दी जाएगी और इसके इलावा कुछ भी पूछना चाहे कोई बात क्लीयर न हो तो आप पूछ सकते हैं…
देखिए आज के समय मे इसकी बहुत जरुरत इसलिए महसूस होती है कि nuclear family हो गई है.. सब अकेले अकेले रहने लगते हैं … सारा दिन बोर होना… नेगेटिव विचार चलते रहते हैं कुछ तो डिप्रेशन में ही चले जाते हैं दिन निकालना अभी मुश्किल को जाता है और अगर आपकी तरफ से उन्हें ये उपहार मिलेगा तो न सिर्फ वो बिजी हो जाएगें बल्कि अपने एक्पीरियेंस शेयर करके पहचान भी बना पाएगें..
ये चीज समाज में मैंनें देखी हैं इसीलिए लाग कि हमें कुछ न कुछ खुशी तो उन्हें देनी चाहिए.. और अगर आप सोच रहे हैं कि वो कहां कर पाएगें तो मोबाईल भी तो आपने ही सीखाया होगा कि नही और आज भी सीखा रहे हो … हर रोज नया नया फीचर कभी टच स्क्रीन तो कभी कुछ … तो ये बहाना तो नही लगाईए कि वो नही कर पाएगें…
अगर वाकई में कोई बात है उनमें तो आप उन्हें जरुर मौका दें.. वो शेरो शायरी में अच्छे हो सकते हैं, कुकिंग में अच्छे हो सकते हैं, फोटोग्राफी हो सकती हैं उनके अपने ढेरो अनुभव हो सकते हैं… अनगिनत शौक हैं….
तो हुआ ना ये सबसे अच्छा गिफ्ट…
अगर आपको ये आईडिया पसंद आया और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके जानकारी ले सकते हैं.
How can we Make our Elders Happy – अपने बड़ों को कैसे खुशी दें – Give Life Changing Gift for Lifetime