How to Make Your Husband Value You – पति से कैसे पाएं सम्मान – How to Get Respect – Monica Gupta – #HusbandWifeRelationshipTipsInHindi – Relationship advise – जब बात होती है Relationship की तो एक बहुत प्यारा सा शब्द अक्सर इस्तेमाल होता है और वो है केयर… बहुत अच्छा लगता है जब एक दूसरे की केयर की जाती है ख्याल रखा जाता है पर पति पत्नी के रिश्तें में कई बार देखने में आता है कि पत्नी को लगने लगता है कि उसके पति उसकी केयर ही नही कर रहे न समय दे रहे न बात करते.. तो उसे अपनी वेल्यू खत्म होती दिखती है और ऐसे में वो परेशान हो जाती है तो ऐसा क्या करे कि पति उसे for granted न लें और उसकी worth समझे… आज मैं इसी बारे में 9 बाते बता रही हूं… रिलेलाईज करें…
How to Make Your Husband Value You – पति से कैसे पाएं सम्मान
1 सबसे पहली है कि अपनी Respect करें.. पत्नी अगर चाहती हैं कि पति आदर दे तो उसके लिए खुद अपना आदर करना होगा.. बात बात पर खुद को कमजोर कहना, धरती पर बोझ कहना कि और ये कहना कि किसी को मेरी जरुरत नही… इसे कहना बंद कर दीजिए.. खुद ही अंडर एटीमेट करेंगे तो क्या सोचते हैं दूसरे आपकी तारीफ करेंगें… तो आज और अभी से खुद को कोसना बंद करके खुद को आदर मान दीजिए.. अपना ख्याल रखें…………..एक कडवा सच ये भी है कि अपना ख्याल नही रखती.. इस बारें मे वीडियो..
2.हमेशा हंसमुख रहे… मुझे पता है ये बात सुनकर आप मे से बहुत लेडीज ने ऐसा किया होगा… मुंह मारा होगा कि कहां स्माईल दे.. सारा दिन तो दुखी करके रखते हैं… बस यही गलती कर रही हैं आप.. आप अपना चेहरा हमेशा ही स्माईलिंग रखिए… इसके क्या रिजल्ट होगें आप ही मुझे बताईएगा..
3. तीसरी बात अपनी वेल्यू बना कर रखें – अपनी importance बना कर रखिए…कोई भी काम कह दो हमेशा available रहती है.. बस थोडा सा अपने वेल्यू दिखाईए कि आप भी बिजी है आपको भी कुछ काम है.. चाहे दस मिनट ही सही… बेशक आपको अच्छी न लगे पर अपनी महत्ता दिखानी बहुत जरुरी है.. यानि की हर बात पर उतावला पन नही दिखाई.. अपनी जरा वेल्यू बना कर रखिए… यानि जैसे पति आफिस गए तो मैसेज कर रहे हैं और आपने तुरंत जवाब दे दिया.. कुछ देर ठहर कर जवाब दीजिए ताकि ये लगे कि आप भी बिजी है कुछ काम हो सकता है… . अपनी वेल्यू बना कर रखें.. unavailable भी दिखाई कभी कभी…
4. फिर बात आती है कि आज बिजी हो जाईए.. ये वाकई में बहुत जरुरी है…. बहुत बार लेडीज जब ये लिखती हैं कि पति देरी से घर आते हैं या सारा समय टीवी देखते हैं बात नही करते धुमाने नही ले जाते तो कोई बात नही आप खुद को बिजी कर लीजिए किसी न किसी काम में… ऐसा महसूस करवाईए कि आप भी बिजी हैं आपके पास भी समय नही है… और बिजी ऐसे नही कि टीवी देख रही है.. या कुछ ऐस ही काम.. नही कुछ क्रिएटिव जिससे आपको कुछ वो समझें..
5 .अपने partner की Value करने में पहल करें.. Show Appreciation
इस बात की इंतजार नही करिए कि वो तारीफ करेंगे तभी मैं भी करुंगी नही वो वेल्यू करेंगें तभी मैं भी करुगी.. आप उनकी अच्छाई पहचानिए और उनको एप्रीशिएट कीजिए चाहे directly या indirectly कीजिए.. जो भी जब भी उनकी कोई अच्छाई लगती हैं तो उनकी तारीफ कीजिए या बच्चों के सामने भी उनका कोई उदाहरण दीजिए.. या वो बहुत ईमानदार है उसकी मिसाल दीजिए… वो आपकी वेल्यू करें या न करें पर आपने पूरी वेल्यू देनी हैं… छोटी छोटी बातों के लिए बोलिए… “thank you”
6. उन्हें भी पूरा space दीजिए… जैसे मान लीजिए सारा दिन आफिस से थके हारे लौटे हैं तो आप चलो मूवी, आप तो कही जाते नही… एक बार आए हैं तो इन्हें कुछ समय आराम करने दीजिए.. आराम करके recharge होने दीजिए… इससे उन्हें अच्छा लगेगा और यकीनन वो आपकी केयर भी करेंगें… अगर बार बार चलो चलो या हमेशा लेट आते हो तो मामला गर्म ही होगा..
कई बार बहुत ज्यादा desperate बेकरारी शो करती हैं जैसे मान लीजिए पति आफिस से आए तो बस यही कि मेरे पास ही बैठे रहे.. वो अपनी मां से बात कर रहे हैं या किसी दोस्त से तो बहुत बुरा लगता है किसलिए… और कहीं न जाए… हम हम दोनों ही हो… ऐसे में कई बार लगता है कि ये तो पीछे ही पड गई… तो हर बात पर बेकरारी न दिखाएं.. थोडा संयम रखें..
7. अगर किसी बात से उन्हें सफलता मिलती है तो उसे सेलीब्रेट कीजिए… उन्हें बधाई दीजिए.. चाहे वो छोटा सा ही क्यो न हो.. ये बात उन्हें स्पेशल फील करवाएगी फिर उन्हें लगेगा कि मेरी वाईफ मेरा कितना ख्याल रखती हैं… चाहे वीडियो गेम ही कोई स्कोर बनाया या बच्चा बहुत रो रहा है और उन्होने बहुत तरीके से बच्चे को चुप करवा दिया.. इस बात के लिए उन्हें शाबाशी दीजिए.. या कोई आपकी ही टेंशन वाली बात थी और उन्होनें उसका हल निकाल दिया तो…
8. ताने नही मारें बात बात पर.. अपनी फीलिंग को शो करना है तो आराम से बात कीजिए.. कई बार बातें होती तो छोटी छोटी हैं पर बहुत गहरा असर डालती हैं तो बिन टोंट किए आराम से बात कीजिए…आराम से सुनिए कि क्या कहना चाह रहे हैं… बात बात पर आपके पास मेरे तो समय नही है अपने दोस्तों के लिए ही समय है… आफिस में ज्यादा काम था घर देर से आए तो तो वही रुक जाते घर किसलिए आए… वैसे attack बाण नही चलाईए
9. Contribute to society कुछ न कुछ society के लिए काम कीजिए.. ताकि पति को भी महसूस हो कि कुछ नेक कुछ काम कर रही हैं जैसे किसी गरीब की मदद या बच्चों को पढाना , या बेटी के शिक्षा महत्व समझाना, स्वच्छता का ख्याल रखना, या रक्तदान के बारे में लोगो को समझना बहुत सारी बातें हैं पर जरूरत इस बात की है कि कुछ न कुछ जरुर करना है
अच्छे लोगो का हमारा जिंदगी में आना हमारी किस्मत है और उन्हें सम्भाल कर रखना हमारा हुनर…
जब नाखून बढ जाते हैं तो हम क्या करते हैं काट लेते हैं नाखून को…. उंंग़लियो को नही काटते.. रिश्ते में अगर दरार आ जाए तो दरार को मिटाईए… रिश्ते को नही..
How to Make Your Husband Value You – पति से कैसे पाएं सम्मान – How to Get Respect – Monica Gupta