खास उपहार दे कर जीत लें दिल – फादर्स डे पर गिफ्ट – Fathers day – Mother’s day जब भी कोई खास दिन आता है तो मन में हमेशा यही सोच रहती है कि उपहार क्या दिया जाए. आईए जाने कि ऐसा क्या उपहार है जो हमारा दिल जीत सकता है ..
खास उपहार दे कर जीत लें दिल – फादर्स डे पर गिफ्ट
फादर्स डे आने वाला है और सर्च भी शुरु हो गई कि क्या उपहार दें. कल भी एक जानकार आए हुए थे और बात चल रही थी वो सोच रहे थे कि पापा को बाहर खाना खिलाने ले जाते हैं या फूल देते हैं या फिर खूब बडा सा केक दें ….फिर बोले कि नेट पर भी बहुत सर्च किया ..कि शायद कोई अच्छा सा आईडिया मिल जाए … उसमे भी वही था कि पापा के लिए घर पर कुछ खास डिश बनाएं या घडी गिफ्ट करो पर वो आईडिया नही जमा ..
31 जनवरी को पापा की रिटायर्मैंट पर उन्हें एक नया मोबाईल गिफ्ट दिया था क्योकि उन्हें फोटोग्राफी का बहुत शौक है. अब वो मोबाईल से ही बहुत फोटो लेते रहते है … हर सुबह जल्दी निकल जाते हैं कभी पक्षी की कभी फूलो की, कभी nature की … लगभग सैकडो फोटो हैं उनकी … पहले एक डायरी बनाई हुई थी जिसमे लिखा था कि सबसे पहली फोटो कैसे और कब ली … फिर कैमरा खराब हो गया पर वो भी सम्भाल कर रखा है वो डायरी भी सम्भाल कर रखी हुई है और जो भी आते हैं उन्हें दिखाते हैं …
बस मुझे आईडिया मिल गया था … मैंने कहा कि जब आप लोगो ने डायरी की बात की तो ऑन लाईन डायरी यानि ब्लॉग blog से बेहतर उनके लिए कुछ हो ही नही सकता …
क्योकि फोटोग़्राफी उनका पैशन है इतनी फोटो ली हैं उसे दिखाने का बहुत अच्छा मंच हैं ब्लॉग… वाव !! इसका फायदा ये होगा कि ब्लॉग के माध्यम से सब नई पुरानी फोटो को मंच मिल जाएगा और इतना ही नही वो दूसरो को टिप्स भी दे सकते हैं इस बारे में..
उन्हें आईडिया बहुत ही अच्छा लगा और वो बिल्कुल तैयार हैं ब्लॉग के लिए …
वैसे बात सिर्फ फादर्स डे की नही बल्कि मदर्स डे पर या जन्म दिन पर या किसी भी खासदिन पर ब्लॉग blog का उपहार दिया जा सकता है … देखिए पेरेंटस में हर किसी में कोई न कोई शौक तो होता ही है चाहे लिखने का हो, कुकिंग या गार्डनिग का हो या पालतू पालने का हो, ट्रैवलिंग का … अनगिनत शौक हैं … इससे अच्छा उपहार नही हो सकता
और ज्यादा जानकारी के लिए आप मुझे मैसेज करके पूछ सकते हैं …
फादर्स डे- ऑडियो – Monica Gupta
क्लिक करिए और सुनिए फादर्स डे पर 2 मिनट और 34 सैकिंड का ऑडियो मेरी आवाज में फादर्स डे पापा, पिताजी डेड नाम जहन में आते ही दो बाते उभर कर आती हैं एक तो रौबीला चेहरा और दूसरा नाजुक सा दिल जोकि महसूस तो नही होने देता पर असल में, होता मदर्स की फीलिंग से भी ज्यादा कोमल है … read more at monicagupta.info
Click the link below to subscribe now:
http://https://www.youtube.com/@MonicaGupta/
खास उपहार दे कर जीत लें दिल , फादर्स डे ,